DGP ranks promoted officers of Indian Police Service
–कहा, आपका कार्य व्यवहार बनेगा अन्य अधिकारियों के लिए प्रेरणास्रोत
भोपाल । मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के बाद भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है। इसी अनुक्रम में साेमवार को पुलिस मुख्यालय, भोपाल में डीजीपी श्री सुधीर कुमार सक्सेना ने पदोन्नत अधिकारियों को रैंक लगाई। इस दौरान डीजीपी श्री सक्सेना ने सभी पदोन्नत अधिकारियों को शुभकामना देते हुए कहा कि यह पदोन्नति आपकी समर्पित और निष्ठापूर्ण सेवा का प्रतिफल है। प्रदेश में कानून एवं शांति व्यवस्था बरकरार रखने में आपने उत्कृष्ट कार्य किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी आप प्रदेश की प्रगति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपनी नेतृत्व क्षमता का परिचय देंगे। आप अपनी कार्यप्रणाली को ऐसा रखें कि वह अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बने। उन्होंने कहा कि समय पर पदोन्नति प्रदान की जाना सदैव सरकार की प्राथमिकता रही है, इसका परिपालन करते हुए मध्यप्रदेश पुलिस के अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है।
डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में इन्हें लगाई रैंक :-
डीजीपी श्री सुधीर कुमार सक्सेना ने पुलिस मुख्यालय में एडीजी श्रीमती दीपिका सूरी, आईजी श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र, आईजी श्रीमती हिमानी खन्ना, आईजी श्री विनीत खन्ना, आईजी श्री अनुराग शर्मा, डीआईजी श्री तुषारकांत विद्यार्थी, डीआईजी श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ला, डीआईजी श्री प्रशांत खरे, डीआईजी श्री अतुल सिंह, डीआईजी डॉ. विनीत कपूर और डीआईजी श्री हेमंत सिंह चौहान को रैंक लगाई।
इन अधिकारियों को किया गया पदोन्नत :-
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग द्वारा 29 दिसंबर 2023 को जारी आदेशानुसार 1 जनवरी 2024 से भारतीय पुलिस सेवा (मध्यप्रदेश कैडर) के 33 अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है। इनमें श्री राकेश गुप्ता और श्रीमती दीपिका सूरी को आईजी से एडीजी पद पर पदोन्नत किया गया है। श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र, श्री चंद्रशेखर सोलंकी, श्री चैत्रा एन., श्री अनिल सिंह कुशवाहा, श्री आर.आर. एस. परिहार, श्री आर. के. हिंगणकर, श्री अंशुमन सिंह, श्री मनीष कपूरिया, श्री अरविंद कुमार सक्सेना, श्री विनीत खन्ना, श्रीमती हिमानी खन्ना, श्री मिथिलेश शुक्ला और श्री अनुराग शर्मा को डीआईजी से आईजी के पद पर पदोन्नत किया गया है। इसी प्रकार श्री साकेत प्रसाद पाण्डे, श्री अमित सांघी, श्री तुषारकांत विद्यार्थी, श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ला, श्री बीरेंद्र कुमार सिंह, श्री प्रशांत खरे, श्री अतुल सिंह, श्री मनीष कुमार अग्रवाल, श्री आबिद खान, श्री आशुतोष प्रताप सिंह, श्री मोहम्मद यूसुफ कुरैशी, श्री निमिष अग्रवाल, श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, श्री पंकज श्रीवास्तव, श्री राजेश कुमार सिंह, डॉ. विनीत कपूर, श्री धर्मेंद्र सिंह भदौरिया और श्री हेमंत चौहान डीआईजी के पद पर पदोन्नत किए गए हैं।