Searching for life partner through shaadi.com proved costly for a person
ग्वालियर ! पत्नी का निधन होने के बाद दूसरी शादी के लिए shaadi.com के माध्यम से जीवन संगिनी की तलाश करना ग्वालियर के एक अधेड़ व्यक्ति को भारी पड़ा है उसे न सिर्फ रुपए टोकन अमाउंट के नाम पर ले लिए गए बल्कि रुपए लेने वाले लोगों ने अब अपने मोबाइल भी बंद कर लिए हैं ऐसे में पीड़ित अधेड ने मामले की शिकायत एसपी ऑफिस पहुंचकर की है पुलिस अधिकारियों द्वारा इस मामले में विवेचना की जा रही है.
दरअसल ग्वालियर के रहने वाले हीरालाल खटीक की कुछ वर्ष पहले पत्नी की मौत हो चुकी है ऐसे में हीरालाल द्वारा दूसरी शादी करने के लिए shaadi.com के माध्यम से कुछ नंबरों पर संपर्क किया गया था और उनसे टोकन अमाउंट जमा करने को कहा गया था जिस पर उन्होंने 5 से ₹7000 टोकन राशि के रूप में जमा भी कर दिए थे बाद में जिन नंबरों पर उसने संपर्क किया था वह नंबर बंद आने लगे ऐसे में पीड़ित ने आज एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है पुलिस जनसुनवाई में मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित मीणा का कहना है कि हीरालाल खटीक की शिकायत पर मामला साइबर सेल को सौंप दिया गया है और उसके साथ ठगी की वारदात करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.
बाईट,,, अमृत मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर