Hail is becoming a disaster in Madhya Pradesh, destroying the lives of farmers.
मध्यप्रदेश में इन दिनों बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. किसानों की खड़ी फसल ओलावृष्टि की वजह से तबाह हो गई है. छतरपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना सहित मध्यप्रदेश के अधिकतर इलाकों में बीते तीन दिन से ओलावृष्टि हो रही है.
छतरपुर ! मध्यप्रदेश में इन दिनों बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. किसानों की खड़ी फसल ओलावृष्टि की वजह से तबाह हो गई है. छतरपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना सहित मध्यप्रदेश के अधिकतर इलाकों में बीते तीन दिन से ओलावृष्टि हो रही है. ओले भी बड़े आकार के हैं और इनकी वजह से मध्यप्रदेश के लगभग हर जिले में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंच रहा है.
ओलावृष्टि के कारण बर्बाद फसल को देखकर किसानों की हालत खराब हो गई है. बर्बाद फसल के बीच एक किसान के रोने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कुल मिलाकर बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने मध्यप्रदेश में बीते तीन दिन से आफत बरपा रखी है.