As soon as the Model Code of Conduct became effective, the administration became ready
- शासकीय कार्यालय, संपत्ति से हटाए राजनीतिक बैनर पोस्टर ।
- संपत्ति विरूपण के तहत की जा रही कार्यवाही ।
- सतत जारी रहेंगी कार्यवाही ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । शनिवार दिनांक 16/03/2024 को तीन बजे के बाद भारत निर्वाचन आयोग्य द्वारा लोकसभा निर्वाचन वर्ष 2024 की घोषणा के बाद सम्पूर्ण प्रदेश एवं जिलों में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई ।
वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन भी पूर्णतः मुस्तैद हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार इधर आमला सारणी क्षेत्र मे स्थानीय प्रशासन द्वारा शासकीय कार्यालय एवं शासकीय संपत्ति में लगे राजनीतिक बैनर पोस्टरों को हटाने की कार्यवाही की गई ।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आमला शैलेंद्र बड़ोनिया के निर्देश पर आमला तहसीलदार पूनम साहू के मार्गदर्शन में राजस्व एवं नगर पालिका के संयुक्त दल ने शहर के जनपद चौक बस स्टेंड एवं अन्य सरकारी कार्यालयों एवं सरकारी संपत्ति पर लगे राजनीतिक बैनर पोस्टर को हटाए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई। बताया गया संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत उक्त कार्यवाही सतत जारी रहेंगी।