Memorandum submitted to SDM demanding making law on MRP
अम्बाह ! अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला मुरैना द्वारा एमआरपी पर कानून बनाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सोनी ने बताया कि देश में पैकिंग की गई खाद्य वस्तुओं पर अधिकतम खुदरा मूल्य यानी एमआरपी बहुत अधिक प्रिंट रहती है जिससे निर्माता की मनमानी साफ दिखाई देती है, कई बार मोलभाव करने पर दुकानदार प्रिंट रेट से अधिक कीमत में भी सामान दे देते हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि सामग्री पर छपा मूल्य कई गुना ज्यादा होता है। उन्होंने कहा की सरकार को एमआरपी के सीमा तय करना चाहिए जिससे ग्राहकों का आर्थिक शोषण रुके अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत संगठन 1974 से देश भर में गैर लाभकारी संगठन के रूप में काम कर रहा है ज्ञापन में जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र सोनी एवं जिला मीडिया प्रभारी ओमकार सिंह तोमर जिला सहमीडिया प्रभारी अपनेश तोमर, मनोहर सिंह, शैलेंद्र कुमार, महावीर सिंह, लोकेंद्र सिंह एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।