मौसम विभाग ने दी खुशखबरी, देश में ज्यादातर जगह अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश नहीं होगी, राहत मिलने की उम्मीद

नई दिल्ली
मॉनसून की शुरुआत के बाद से ही भारी बारिश झेल रहे कई राज्यों के लिए राहतभरा अपडेट है। दरअसल, मौसम विभाग ने गुरुवार को खुशखबरी दी है और बताया है कि देश में ज्यादातर जगह अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश नहीं होगी। यानी कि जहां-जहां भारी बारिश से लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा था, उन्हें राहत मिलने की उम्मीद है। मॉनसून की भी विदाई नजदीक आ रही है। कुछ दिनों बाद देश से मॉनसून की पूरी तरह से वापसी हो जाएगी। मालूम हो कि इस बार गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश हुई है।

हालांकि, भले ही बहुत ज्यादा बारिश अगले पांच दिनों तक नहीं होने वाली, लेकिन इसके बाद भी कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में 23-25 सितंबर, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ में 24 और 25 सितंबर को बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, पूर्वी और पूर्वोत्तर के राज्यों में भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीप में 19 और 20 सितंबर, ओडिशा में 22 और 23 सितंबर, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 22-25 सितंबर, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में 23-25 सितंबर के बीच बारिश हो सकती है। वहीं, दक्षिण भारत की बात करें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में 19 और 20 सितंबर को हॉट एंड ह्यूमिड वेदर रहने वाला है।

दिल्ली में सुबह मौसम सुहावना
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में रातभर हुई बारिश के बाद गुरुवार की सुबह मौसम सुहावना रहा और न्यूनतम तापमान घटकर 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो, मौसम के औसत से चार डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दिन में बादल छाए रहने और गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार है, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सुबह साढ़े आठ बजे आद्रता का स्तर 98 प्रतिशत दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 57 दर्ज किया गया जो संतोषजनक श्रेणी में आता है।

admin

Related Posts

अदाणी ग्रुप ने आंध्र प्रदेश में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 25 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया

अहमदाबाद भारी बारिश के कारण बाढ़ से जूझ रहे आंध्र प्रदेश के लोगों की मदद से लिए अदाणी ग्रुप की ओर से गुरुवार को 25 करोड़ रुपये की मदद का…

संसद के शीतकालीन सत्र में केंद्र सरकार की ओर से ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर बिल लाया जाएगा, कौन दल साथ कौन खिलाफ

नई दिल्ली केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को 'वन नेशन-वन इलेक्शन' के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। चर्चा है कि संसद के शीतकालीन सत्र में केंद्र सरकार की ओर से 'वन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धर्म

20 सितम्बर शुक्रवार को इन राशियों में दिखेगा लाभ

20 सितम्बर शुक्रवार को इन राशियों में दिखेगा लाभ

अगर आंख का ये हिस्सा फड़क रहा है तो जरूर मिलेगा आर्थिक लाभ

अगर आंख का ये हिस्सा फड़क रहा है तो जरूर मिलेगा आर्थिक लाभ

19 सितम्बर गुरुवार को इन राशियों में दिखेगा लाभ

19 सितम्बर गुरुवार को इन राशियों में दिखेगा लाभ

18 सितम्बर बुधवार को इन राशियों में दिखेगा लाभ

18 सितम्बर बुधवार को इन राशियों में दिखेगा लाभ

17 सितम्बर मंगलवार को इन राशियों में दिखेगा लाभ

17 सितम्बर मंगलवार को इन राशियों में दिखेगा लाभ

18 सितंबर को साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण

18 सितंबर को साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण