सीएम योगी ने कहा- डबल इंजन की सरकार ही विकास को आगे बढ़ा सकती है

नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार जारी है। तमाम दलों के कद्दावर नेता दिल्ली की जनता से अपनी-अपनी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगोलपुरी में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ही विकास को आगे बढ़ा सकती है। सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अभूतपूर्व स्नेह और समर्थन के लिए मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों का हृदय से अभिनंदन। विकास, डबल इंजन की सरकार से ही आगे बढ़ सकता है। मंगोलपुरी की जनता-जनार्दन का यह अपार उत्साह इस बात का उद्घोष है कि दिल्ली में विकास और सुशासन का कमल खिलने जा रहा है, जन आशीर्वाद से डबल इंजन की भाजपा सरकार बनने जा रही है।

सीएम योगी ने कहा कि 'नया भारत' पूरी मजबूती के साथ बिना रुके, बिना डिगे, बिना थके अपनी विकास यात्रा को आगे बढ़ा रहा है। दुनिया भर में भारत के विकास की दर सबसे अधिक है। वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि 'आप' सरकार अराजकता की पर्याय बन चुकी है। दिल्ली की जनता को आम आदमी पार्टी ने बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा है। आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है, उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं का भी आधार कार्ड बनाने का पाप किया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं।

उन्होंने कहा कि 'आप' ने दिल्ली के लोगों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा है। दिल्ली के लोगों को ना तो सही से बिजली मिल रही है, ना शुद्ध पानी की व्यवस्था है, ना सीवर की समस्या का समाधान हुआ है, ना अच्छे स्वास्थ्य केंद्र हैं, ना ही रोजगार के अवसर हैं। यह सरकार हर काम में भ्रष्टाचार फैलाती है। मैंने पिछली बार कहा था कि केजरीवाल जी अगर आपके अंदर थोड़ा सा भी नैतिक साहस होता, तो आप अपने मंत्रियों के साथ प्रयागराज जाकर गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाते। मगर, आपने ऐसा नहीं किया, क्योंकि आप वहां नहीं गए, इसका मतलब आप मां यमुना के लिए कुछ नहीं कर पाए।

सीएम योगी ने कहा कि एक ओर दिल्ली में स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं की कमी है, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है। आपने देखा होगा कि इन्होंने आधार बनाने की मशीन अपने नेताओं को दी और उनके माध्यम से बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं के आधार कार्ड बनाने का पाप किया है। दिल्ली के ओखला इलाके में बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाकर देश की सुरक्षा को खतरे में डाला है। यह पार्टी दिल्ली की सुरक्षा, दिल्ली के नौजवानों के अधिकारों और दिल्ली की बहन-बेटियों की सुरक्षा के खिलाफ काम कर रही है। ऐसी पार्टी को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।

admin

Related Posts

जल जीवन मिशन के कार्य गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश -जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न

श्रीगंगानगर जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता मे हुई। बैठक में जिला कलक्टर…

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से एक दिन पहले 23 फरवरी को पीएम मोदी भोपाल पहुंचेंगे

भोपाल भोपाल में 24 फरवरी से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) शुरू होगी। इसका शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को सुबह 10 बजे करेंगे। समिट में शामिल होने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धर्म

जया एकादशी एक महत्वपूर्ण हिंदू व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

जया एकादशी एक महत्वपूर्ण हिंदू व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

आज 5 फरवरी को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, जानिए क्या कहती है आपकी राशि

आज 5 फरवरी को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, जानिए क्या कहती है आपकी राशि

क्या आप जानते हैं कि आखिर नर्मदा नदी उल्टी क्यों बहती है?

क्या आप जानते हैं कि आखिर नर्मदा नदी उल्टी क्यों बहती है?

9, 18 या 27 तारीख को जन्मे लोगों पर बनी रहती है हनुमान जी की कृपा

9, 18 या 27 तारीख को जन्मे लोगों पर बनी रहती है हनुमान जी की कृपा

04 फरवरी मंगलवार को इन 5 राशियों के चमकेंगे किस्मत के सितारे

04 फरवरी मंगलवार को इन 5 राशियों के चमकेंगे किस्मत के सितारे

03 फरवरी 2025 सोमवार का राशिफल, जानिए क्या कहती है आपकी राशि

03 फरवरी 2025 सोमवार का राशिफल, जानिए क्या कहती है आपकी राशि