मथुरा में होली पर डॉक्टरों समेत इन कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल, 24 घंटे सेवाएं देंगे, नोटिफिकेशन जारी

मथुरा
होली के दौरान किसी भी चिकित्सा आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर चला गया है। जिला अस्पताल मथुरा, जिला संयुक्त अस्पताल वृंदावन, महिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) 24 घंटे खुले रहेंगे। डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति में तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। जबकि स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने, कैमिकल युक्त रंगों से बचने और स्वच्छ खानपान की सलाह दी है।

होली पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
होली पर अचानक बढ़ने वाली स्वास्थ्य समस्याओं को देखते हुए सभी चिकित्सा संस्थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। आपातकालीन सेवाओं के लिए सभी अस्पतालों में 24 घंटे चिकित्सकों की ड्यूटी तय की गई है। आइवी फ्लूड्स, एंटीबायोटिक्स, आईड्राप्स, जलने के उपचार की दवाएं और एंटी-एलर्जिक मेडिसिन का पर्याप्त स्टाक उपलब्ध कराया गया है। जिला अस्पताल में त्वचा रोग विशेषज्ञ, नेत्र सर्जन और हड्डी रोग विशेषज्ञ विशेष रूप से उपलब्ध रहेंगे। एंबुलेंस सेवाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जा सके। बदलते मौसम और गर्मी को ध्यान में रखते हुए अस्पतालों में जरूरी चिकित्सा प्रबंध भी किए गए हैं।

डॉक्टरों की छुट्टियां रद कर दी गईं
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार होली के दौरान उपयोग किए जाने वाले कई रंग हानिकारक रसायनों से बने होते हैं। जो त्वचा, आंखों और श्वसन तंत्र के लिए खतरनाक हो सकते हैं। इनमें मौजूद हानिकारक तत्व त्वचा में जलन, खुजली और एलर्जी पैदा कर सकते हैं। बाजार में मिलने वाले कुछ गुलाल में पत्थर के महीन कण मिलाए जाते हैं। जिससे त्वचा रोग और आंखों की जलन हो सकती है। जबकि भीगने के बाद मौसम में बदलाव के कारण कई लोगों को सर्दी-जुकाम और बुखार की समस्या हो सकती है। होली के दौरान लापरवाही से खानपान संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सुरक्षित और स्वच्छ भोजन ग्रहण करने की सलाह दी है।

होली को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि होली को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। तीनों अस्पतालों के साथ सभी सीएचसी व पीएचसी पर आपातकालीन चिकित्सा उपलब्ध रहेगी। सभी जरूरत वाली दवाओं का स्टॉक उपलब्ध करवा दिया गया है। लोगों से अपील है कि वह सुरक्षित तरीके से होली खेलें।
बेवजह भीगने से बचें। केमिकल वाले रंगों से बचें और अच्छे से हाथों को धोकर ही भोजन पकवान का सेवन करें। क्योंकि जरा सी लापरवाही से स्वास्थ्य को परेशानी हो सकती है।

  • admin

    Related Posts

    17 मार्च से प्रारंभ होगी 5वीं एवं 8वीं की परीक्षा

    बलरामपुर राज्य में कक्षा 5वीं एवं 8वीं की केन्द्रीकृत वार्षिक परीक्षाएं 17 मार्च से 03 अप्रैल 2025 तक आयोजित होंगी। परीक्षाओं के लिए कक्षा 5वीं हेतु प्रातः 09 बजे से…

    लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत बेटियों को 30 हजार रुपए दे रही सरकार

    भोपाल मध्य प्रदेश सरकार लाड़ली बहना जैसी कई योजनाएं चला रही है जिससे कई महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। इस योजना के जरिए लाभार्थियों को 1250 रुपए सीधे उनके खाते…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    धर्म

    15 मार्च का दिन इन 3 राशियों के लिए लेकर आएगा खुशियों की सौगात! धन संचय हो सकती है सफलता हासिल

    15 मार्च का दिन इन 3 राशियों के लिए लेकर आएगा खुशियों की सौगात! धन संचय हो सकती है सफलता हासिल

    चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर 30 मार्च को देवी आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र का होगा आरंभ, आठ दिन का रहेगा पर्वकाल

    चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर 30 मार्च को देवी आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र का होगा आरंभ, आठ दिन का रहेगा पर्वकाल

    30 मार्च से सर्वार्थसिद्धि योग में चैत्र नवरात्र की होगी शुरुआत, आठ दिन का रहेगा पर्वकाल

    30 मार्च से सर्वार्थसिद्धि योग में चैत्र नवरात्र की होगी शुरुआत, आठ दिन का रहेगा पर्वकाल

    जानें कब है पापमोचनी एकादशी

    जानें कब है पापमोचनी एकादशी