पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा की तबीयत बिगड़ गई, अस्पताल में भर्ती

हरियाणा
इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है कि पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह बॉक्सर स्वीटी बूरा को पैनिक अटैक आया है। हिसार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा व इंडियन कबड्डी टीम के पूर्व कैप्टन दीपक हुड्डा का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। कुछ दिन पहले स्वीटी बूरा का अपने पति दीपक हुड्डा से महिला थाने में मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था जिस पर उन्होंने सफाई दी थी कि दीपक ने उन्हें उकसाया है। मैने कोई  मारपीट नहीं की। दीपक ने मुझे कहा है कि वो मुझे मार देेगा। उसने ही मुझे उकसाया। मुझे अब पैनिक अटैक आने लगे है। स्वीटी ने रोते हुए कहा कि अगर मै मर गई तो क्या उसे फांसी होगी।

वहीं स्वीटी बूरा ने हिसार SP पर भी आरोप लगाए हैं। मुझे जानबूझकर हिंसात्मक दिखाया जा रहा है, जबकि दीपक हुड्डा ही मुझसे मारपीट करता था। दीपक ने मुझे वीडियो दिखाने के लिए बुलाया था। वीडियो के शुरू और आखिरी का हिस्सा गायब है। जिसमें दीपक मुझे गंदी-गंदी गालियां दे रहा है। बाद में मुझे पैनिक अटैक आया। वह हिस्सा भी गायब कर दिया। थाने का वीडियो सार्वजनिक होने का मतलब यह है कि इस केस में दीपक के साथ हिसार एसपी मिला हुआ है।
 
स्वीटी बूरा ने कहा  कि थाने में जो घटनाक्रम हुआ है, उसका वीडियो सामने आना चाहिए। मगर हिसार एसपी ने थाने में जो वीडियो था। उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। उससे पहले और उस दौरान जो बातें हुईं, उस वीडियो में नहीं दिखाई गईं। जो मुझ पर इल्जाम लगाए जा रहे हैं, जो वीडियो मेरा चैनल व सोशल मीडिया पर चल रहा है मैं उसके बारे में बताने के लिए लाइव आई हूं।

मेरे पापा और मामा पर डाला झूठा केस
स्वीटी बूरा ने कहा मेरे पापा और मामा का नाम भी दीपक हुड्डा ने एफआईआर में लिखवाया हुआ है। जबकि वायरल वीडियो में ही दिख रहा है कि मेरे पापा और मामा तो दीपक के पास तक नहीं गए। मेरे मामा तो मुझे ही रोक रहे हैं कि ये सब नहीं करना। इसके बावजूद दीपक हुड्डा ने झूठा मेडिकल करवाया और मेरे मामा और पिता का नाम एफआईआर में लिखवाया। मैंने कोई चोट दीपक को नहीं मारी, जबकि मेडिकल में उसमें चोट का जिक्र किया है।

मेरा पति मुझे तलाक क्यों नहीं देता:स्वीटी
स्वीटी बूरा ने हाथ जोड़कर कहा कि अगर मैं इतनी बूरी हूं तो मेरा पति मुझे तलाक क्यों नहीं देता। मैं तो सिर्फ उससे तलाक ही मांग रही हूं। मैंने उससे कुछ नहीं मांगा। कोई इंसान अगर इतना बुरा होगा तो उसके साथ क्यूं रहना चाहेगा। कोई साथ रहना तभी चाहता है जब वह अच्छा होता है। अगर मैं अच्छी नहीं हूं तो दीपक हुड्डा मेरे साथ क्यूं रहना चाहता है मैंने ना प्रॉपर्टी मांगी है।   मैंने सिर्फ उसको यही बोला है कि मुझे तलाक दे दो मुझे और कुछ नहीं चाहिए।

  • admin

    Related Posts

    लखनऊ की टीम ने मोमेंटम खो दिया और छह विकेट पर मात्र 159 रन ढेर, दिल्ली के सामने 160 रन का लक्ष्य

    नई दिल्ली आईपीएल में आज लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से है। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स टॉस हारने…

    सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने 30 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक, लखनऊ का स्कोर 80 के पार

    लखनऊ आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स से हो रहा है। इस मैच में ऋषभ पंत और केएल राहुल आमने-सामने होंगे जो अपनी पुरानी टीमों के खिलाफ खेलते…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    धर्म

    आज बुधवार 23 अप्रैल 2025 का पढ़ें दैनिक राशिफल

    आज बुधवार 23 अप्रैल 2025 का पढ़ें दैनिक राशिफल

    आज मंगलवार 22 अप्रैल 2025 का पढ़ें दैनिक राशिफल

    आज मंगलवार 22 अप्रैल 2025 का पढ़ें दैनिक राशिफल

    आज सोमवार 21 अप्रैल 2025 का पढ़ें दैनिक राशिफल

    आज सोमवार 21 अप्रैल 2025 का पढ़ें दैनिक राशिफल

    कल इन राशियों को धन योग से होगा बड़ा फायदा

    कल इन राशियों को धन योग से होगा बड़ा फायदा