
अजमेर
हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर शहर के बजरंगगढ़ चौराहे पर युवा कांग्रेस द्वारा एक भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। शाम 5 से 7 बजे तक चले इस कार्यक्रम में हनुमान चालीसा पाठ के साथ 2100 भगवा दुपट्टे और 2100 पॉकेट हनुमान चालीसा का वितरण किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने किया, जिसमें हिमाचल प्रदेश से पधारे मंडल महंत शशि गिरी जी महाराज का विशेष सान्निध्य प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में शहर के सभी धर्मों के युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं ने भाग लिया। युवा कांग्रेस परिवार द्वारा आमजन को रोली का तिलक लगाकर भगवा दुपट्टे और हनुमान चालीसा वितरित किए गए। मोहित मल्होत्रा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य आज के युवाओं को सोशल मीडिया की आभासी दुनिया से निकालकर धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों की ओर आकर्षित करना है।
प्रदेश कांग्रेस सदस्य हेमंत भाटी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेश्वरी टॉक, शहर कांग्रेस सचिव लोकेश शर्मा और सागर मीणा ने कार्यक्रम में सहभागिता कर युवाओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव अकबर हुसैन, अंकित पंवार, मनीषा मीणा, गर्व दत्त, फारूक खान दौराई, हर्ष टॉक, तिपाशा खींची, इलियास खान, पवन ओड, कविता कहार, ओमप्रकाश मंडावरा, अम्बे शंकर, लता कुमारी, शाहनवाज खान, दीपक कुमार और मुनींद्र मीणा सहित कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।