कुएं में गिरने से मां और सात वर्षीय बेटी की मौत, जांच में जुटी पुलिस

भीलवाड़ा

जिले के शाहपुरा थाना क्षेत्र के देवखेड़ा गांव में शुक्रवार मध्य रात को एक दर्दनाक हादसे में मां और सात वर्षीय बेटी की मौत हो गई। यह हादसा गांव के पास खेत में बने एक कुएं में गिरने से हुआ, जिसकी सूचना देर रात पुलिस को दी गई। मृतकों की पहचान रतनी देवी (32 वर्ष) और उसकी सात वर्षीय बेटी रवीना के रूप में हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुरा थाने के सीआई सुरेशचंद्र पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया। मध्यरात्रि लगभग 12 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हुआ और दोनों शवों को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवाया गया, जहां शनिवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाना है।

परिजनों ने बताया कि रतनी देवी शुक्रवार देर शाम अपने खेत पर खाद डालने के लिए गई थी। उसने अपनी बेटी रवीना को भी साथ लिया, जबकि उसका 12 वर्षीय बेटा घर पर ही रहा। देर रात तक जब रतनी घर नहीं लौटी तो परिवार के लोग चिंतित हुए और खेत की ओर तलाश में निकले। खेत पहुंचने पर कुएं के पास महिला की चप्पलें दिखाई दीं, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया।

उल्लेखनीय है कि मृतका का पति पप्पूलाल गाड़ी चालक है। शुक्रवार को सुबह पत्नी के साथ खेत पर गेहूं की फसल निकलवाने के बाद खाद की ट्रॉली भरते समय उसके हाथ में फ्रैक्चर आ गया था, जिस पर वो उपचार के लिए शाहपुरा जिला चिकित्सालय गया हुआ था। देर शाम घर लौटने के बाद पत्नी के न मिलने पर उसकी तलाश में खेत पर पहुंचा, जहां उसे हादसे की जानकारी मिली।

फिलहाल हादसे के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मौके की परिस्थितियों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है।

 

  • admin

    Related Posts

    मुख्यमंत्री साय बोले- छत्तीसगढ़ को शिक्षा का राष्ट्रीय केंद्र बनाने का संकल्प

    कोरबा, दंतेवाड़ा और रायगढ़ में विकसित होंगे राष्ट्रीय मॉडल कॉलेज, खैरागढ़ के इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय को मिलेगा वैश्विक आयाम रायपुर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों और…

    उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगरीय प्रशासन, पीएचई और पीडब्ल्यूडी के कार्यों की समीक्षा की

      बिलासपुर. उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने अपने एक दिवसीय बालोद प्रवास के दौरान जिले में नगरीय प्रशासन एवं विकास, लोक निर्माण तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    धर्म

    27 अप्रैल 2025 रविवार सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य

    27 अप्रैल 2025 रविवार सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य

    वैशाख अमावस्या पर स्नान, दान और पूजा करना शुभ

    वैशाख अमावस्या पर स्नान, दान और पूजा करना शुभ

    परशुराम जंयती कब है जानें सही तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

    परशुराम जंयती कब है जानें सही तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

    26 अप्रैल 2025 शनिवार सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य

    26 अप्रैल 2025 शनिवार सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य