मध्यप्रदेश , राजस्थान , छत्तीस गढ़ एवं अन्य राज्यों में विधान सभाओं का आम-निर्वाचन आगत माह में कराए जाने की सम्भावना है । इस सम्बंध में टिकटार्थि समाज सेवियों को अवगत कराना चाहता हूँ कि ऑल इंडिया पंचायत परिषद के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के लिए अनेक बंधुगण दूर भाष पर मुझसे टिकट देने या प्रभाव शाली पार्टी का का टिकट दिलवाने का आग्रह कर रहे है और टिकट के लिए अनेक प्रकार का प्रलोभन दे रहे है ।
उपरोक्त संदर्भ में आगाह करते हुए स्पष्ट करना चाहता हूँ कि अखिल भारतीय पंचायत परिषद ( AIPP) राजनीतिक दल नहीं है और किसी भी चुनाव में भाग नही लेता है और न तो अपना प्रत्याशी खड़ा करता है न , ही किसी राजनीतिक दल या उसके प्रत्याशी का न समर्थन करता है और न ही विरोध करता है अर्थात तटस्थ रहता है । यदि परिषद से सम्बंधित कोई सदस्य चुनावी प्रक्रिया में भाग लेता है तो वह स्वतंत्र है किसी भी राजनीतिक दल का प्रत्याशी बन सकता है या समर्थन कर सकता है ।लेकिन वह परिषद प्लेट फार्म का और अपने पद का उपयोग नहीं कर सकता है । यदि परिषद के नाम पर या पदाधिकारी के रूप में परिषद का टिकट दिलवाने या समर्थन दिलवाने के नाम पर धन माँगता है तो वह फ़र्ज़ी पदाधिकारी है उसकी रिपोर्ट सम्बंधित पुलिस थाने में तत्काल दर्ज कराएँ और परिषद कार्यालय को भी सूचित करें।
जयपंचायती राज ।
शीतला शंकर विजय मिश्र
मुख्य महामंत्री
अखिल भारतीय पंचायत परिषद । दिल्ली