23 लाख की रिस्वत लेने वाले 3 पुलिसकर्मियों पर F.I.R.

ग्वालियर। शहर के सिरोल थाना इलाके की पॉश टाउनशिप एमके सिटी के फ्लैट से क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलवाते पकड़े गए 15 सटोरियों ने पुलिस की पूंछ-तांछ में बहुत बड़ा राज उजागर किया जिसके चलते पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सटोरियों ने एक सब इंस्पेक्टर, दो पुलिस कर्मियों सहित एक अन्य अज्ञात व्यक्ति पर जेल में सड़ाने की धमकी देकर 23 लाख रुपये ऐंठने का खुलासा करते हुए सटोरिये के मोबाइल से पुलिसकर्मी द्वारा रकम को बैंक खाते में ट्रांसफर करने का राज उजागर कर दिया। आरोपी का मोबाइल चेक करने पर एक अकाउंट में 23 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन भी मिला है। मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर तत्काल गोल का मंदिर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर मुकुल यादव, क्राइम ब्रांच के हवलदार विकास तोमर, आरक्षक राहुल यादव आहित एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध थाना सिरोल में मामला दर्ज कर लिया गया है। तीनों पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उक्त पुलिस कर्मियों ने किसके खाते में 23 लाख रुपए ट्रांसफर किये है ये पड़ताल जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि सिरोल थाना इलाके में क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवाने वाला गिरोह सक्रिय है। सिरोल स्थित पॉश टाउनशिप एमके सिटी में फ्लैट नंबर ई-105 में सटोरिए फड़ जमाए बैठे हैं। पुलिस ने फ्लैट की घेराबंदी कर दबिश दी तो वहां खलबली मच गई। पुलिस ने फ्लैट के अलग-अलग रूम से 15 सटोरियों को पकड़ा है। इनके पास से के मोबाइल फोन और लेपटॉप सहित दो करोड़ से ज्यादा का लेनदेन और हिसाब किताब मिला। क्राइम ब्रांच व सिरोल थाना पुलिस ने पकड़े गए सटोरियों से पूछताछ की सटोरियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पकड़े जाने के ठीक पहले सब इंस्पेक्टर मुकुल यादव, हवलदार विकास तोमर, आरक्षक राहुल यादव और एक अन्य व्यक्ति द्वारा फ्लैट में पहुंच कर जेल में सड़ाने की धमकी देकर 23 लाख रुपए खाते से ट्रांसफर करने का मामला उजागर कर दिया। सटोरियों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उक्त पुलिसकर्मियों ने किसी को भी रकम ट्रांसफर करने की बात ना बताने की भी धमकी दी थी। इस बात का खुलासा होते ही विभाग में हड़कंप मच गया और अधिकारियों ने मामले की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल को दी। मामले की पूरी हकीकत जाने के बाद पुलिस अधीक्षक ने तीनों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनके विरुद्ध मामला दर्ज करने के निर्देश दे दिये। जिसके बाद सिरोल थाना पुलिस ने गोला का मंदिर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर मुकुल यादव, क्राइम ब्रांच के हवलदार विकास तोमर, आरक्षक राहुल यादव आहित एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 384,389,294,506,34 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया। अब पुलिस अधिकारी मामले की विवेचना कर उक्त पुलिस कर्मियों के चौथे अज्ञात साथी के बारे में जानकारी जुटाने के साथ ही पुलिस कर्मियों द्वारा किसके खाते में 23 लाख रुपए ट्रांसफर किये गए हैं यह भी पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। अब देखना यह है कि जिस प्रकार किसी आम नागरिक के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज होने के साथ ही पुलिस तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज देती है उसी प्रकार उक्त पुलिसकर्मियों को भी तत्काल गिरफ्तार किया जाएगा या फिर उन्हें विभागीय जांच के नाम पर आजाद घूमने दिया जाएगा ताकी वर्दी की धौंस दिखाकर या साम,दाम,दंड,भेद वाली नीति अपनाकर गवाह ओर सबूतों के साथ छेड़-छाड़ कर अपना बचाव कर सकें।

शहर और अंचल से जुड़े हैं तार

फ्लैट के तीन अलग-अलग रूम में बैठै स्टोरिए अलग-अलग इलाकों के सटोरियों को कवर कर रहे थे। इनके साथ एप के माध्यम से ग्वालियर और आसपास के शहरों के सट्‌टा खेलने वाले जुड़े थे। इनके मोबाइल में कई नाम कोडवर्ड में भी सेव हैं, इनका भी पुलिस पता लगा रही है।

दतिया की गैंग यहां से खिला रही थी सट्‌टा

पुलिस द्वारा पकड़े गए सटोरियों की पहचान आशीष रजक निवासी दतिया, विशाल कुशवाह निवासी दतिया, उदयभान कुशवाह निवासी दतिया, अमित कुशवाह निवासी दतिया, जितेंद्र परिहार निवासी दतिया, करण अहिरवार निवासी दतिया, बज्जू अहिरवार निवासी दतिया, विकास पाल निवासी दतिया, ऋ षभ विश्वकर्मा निवासी दतिया, आकाश रजक निवासी झांसी बाइपास, अनुराग देव निवासी सुंदर नगर लुधियाना, आशीष सोनी निवासी राधा कृष्ण का मंदिर, राजकुमार रैकवार निवासी दतिया, हृदेश पांडे निवासी दतिया, और अमित सोनी निवासी दतिया के रूप में हुई है।

पुलिस का कहना

इस मामले में एसएसपी ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि सिरोल थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहे 15 सटोरिए पकड़े हैं। इनके पास से गोला का मंदिर थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर मुकुल यादव, क्राइम ब्रांच के हवलदार विकास तोमर, आरक्षक राहुल यादव आहित एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के द्वारा 23 लाख रुपए किसी बैंक खाते में ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ है। जिसपर तीनो पुलिस कर्मियों को निलंबित करते हुए इनपर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

  • Related Posts

    मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने निकाली असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, 25 प्रतिशत सीट गेस्ट लेक्चरर के लिए रिजर्व

     भोपाल  मध्य प्रदेश के 562 सरकारी कॉलेजों में प्राध्यापकों के आधे से अधिक पद खाली है। मप्र लोक सेवा आयोग(एमपीपीएससी) ने सरकारी कॉलेजों में रिक्त सहायक प्राध्यापक पदों पर भर्तियां…

    मध्य प्रदेश में साल 2025 में 15 हजार प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती होगी, 28 जनवरी से कर सकेंगे अप्लाई

    भोपाल सरकारी स्कूलों में इस साल करीब 15 हजार प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती होगी। इसके लिए कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली प्राथमिक…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    धर्म

    भगवान सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर इन राशियों की होगी बल्ले-बल्ले

    भगवान सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर इन राशियों की होगी बल्ले-बल्ले

    आदिगुरू शकंराचार्य ने की थी चार मठों की स्थापना

    आदिगुरू शकंराचार्य ने की थी चार मठों की स्थापना

    4 जनवरी शनिवार को जानें कैसा होगा आपका दिन, इन राशियों की बदल जाएगी जिंदगी

    4 जनवरी शनिवार को जानें कैसा होगा आपका दिन, इन राशियों की बदल जाएगी जिंदगी

    मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का विशेष महत्व, जानें तिथि और शुभ मुहूर्त

    मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का विशेष महत्व, जानें तिथि और शुभ मुहूर्त

    3 जनवरी शुक्रवार का राशिफल, जानिए क्या कहती है आपकी राशि

    3 जनवरी शुक्रवार का राशिफल, जानिए क्या कहती है आपकी राशि

    144 साल बाद पड़ रहा महाकुंभ देश के लिए मंगलकारी, ग्रह नक्षत्रों के विशिष्ट संयोग…..

    144 साल बाद पड़ रहा महाकुंभ देश के लिए मंगलकारी, ग्रह नक्षत्रों के विशिष्ट संयोग…..