छतरपुर / जिले में रोजाना सड़क हादसों के कारण लोग अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहे। इन सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए यातायात व्यवस्था सुधारने की सख्त आवश्यकता है l शहर की यातायात सफेद पुलिस के द्वारा चेकिंग के नाम पर सागर रोड पर बीते कई वर्षों से अवैध वसूली की जा रही है जिसकी कई बार बड़े स्तर पर शिकायतें भी की गई प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के द्वारा छतरपुर पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए थे की चेकिंग के नाम पर वसूली न करें सरकार की छवि खराब हो रही है। लेकिन मंत्री की इस फटकार का पुलिस के अफसर पर कोई असर नहीं पड़ा। मंत्री के निर्देशों को धता बताते हुए और बड़े पैमाने पर अवैध वसूली की जा रही है नाम न छापने की शर्त पर ट्रक संचालक ने बताया कि जब भी निकलना होता है तब 500 से 700 रुपए तक सफेद पुलिस को देना पड़ते हैं रुपए नहीं देने पर गाड़ी जप्त किए जाने की धमकी दी जाती है जिस कारण रुपए देना ही होते हैं।
इस अवैध वसूली के कारण कई ट्रक संचालक बेहद परेशान नजर आते। यातायात पुलिस मूल काम छोड़कर वसूली में लगी है यह चर्चा का विषय बना हुआ है। सामाजिक जागरूक लोगों का कहना है कि शहर में यातायात की व्यवस्था बेहद लचर है आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं बीते दिन ही तेज ट्रक चालक ने बाइक सवार शिक्षक को कुचल दिया जिस कारण उनकी मौत हो गई ऐसे हादसे से रोजाना देखने को मिलते हैं। पन्ना पुलिस अधीक्षक के द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जिले में कहीं पर भी चेकिंग के नाम पर वसूली न की जाए पन्ना पुलिस के द्वारा अब किसी भी प्रकार से चेकिंग के नाम पर वसूली नहीं की जाती है इस नवाचार से खुश होकर के ट्रक संचालक यूनियन के द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी का सम्मान किया गया है। छतरपुर पुलिस को भी पन्ना पुलिस से प्रेरणा लेकर के मूल काम यातायात सुधार पर ध्यान देना चाहिए लकी अवैध वसूली में शहर के जागरूक लोगों ने पुलिस अधीक्षक छतरपुर से संज्ञान लेने की अपील की है