Excise Department confiscated illegal liquor and mahua in rural areas by conducting raids.
इक़बाल अंसारी
बुरहानपुर। जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन, विक्रय एवं चौर्यनयन के विरूद्ध कलेक्टर बुरहानपुर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के आदेशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह धाकड़ के मार्गदर्शन में संयुक्त बल द्वारा ग्राम खकनार, भोराघाट, निमंदड, सॉवली-रैय्यत व खड़की में दबिश दी गयी।दबिश के दौरान मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कुल 9 प्रकरणों में लगभग 56 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व महुआ लाहन लगभग 960 किलोग्राम जप्त किया गया। लाहन से सैंपल लेकर शेष लाहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। जप्त मदिरा एवं लाहन का बाजार मूल्य लगभग 1,07,200 रूपये है। विभाग द्वारा महाराष्ट्र बार्डर देड़तलाई चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग की कार्यवाही भी की गयी। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक विकास दत्त शर्मा, आबकारी मुख्य आरक्षण बसंत जटाले, आबकारी आरक्षण नरेंद्र कुमरावत, देवेंन्द्र पवार, अनिता रावत, सलोनी गौड़ का विशेष योगदान रहा।