Ganjbasoda in Vidisha district is considered an “A-grade” market but falls short in terms of facilities.
विदिशा विशेष संवाददाता
विदिशा, जिले की गंजबासौदा तहसील में स्थित कृषि उपज मंडी में किसान व्यवस्थाओं के अभाव में अपनी उपज बेचने में जद्दो जहद करते हैं. गंजबासौदा मंडी ए ग्रेड की मंडियों में शामिल है, लेकिन आज भी कृषि मंडी व्यवस्थाओं का जाल है. किसान परेशान होकर मंडी व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं और मंडी के सचिव किसानो के आरोपों से अपने आप को पाक साफ़ बता कर मंडी सिस्टम का हवाला दे रहे है.
गंजबासोड़ा मंडी का ए ग्रेड की मंडियों में शुमार है पर मंडी में किसानो के लिए भोजन का कोई इंतज़ाम तक नहीं है. मंडी में किसानो को बैठने की व्यवस्था के भी आभाव है. कई माह से कैंटीन बंद है. मंडी में नहीं है भोजन का इंतजाम परिसर में मवेशी घूमते नजर आते हैं.
किसानों के अनुसार, वे अपनी फसल बेचने के इंतज़ार की दिनों से कर रहे है तुलाई की ख़ास व्यवस्था के आभाव है. मंडी में सड़को की हालत दयनीय है.