During the checking, a sum of 1,30,000 confiscation from the doctor couple.
Manish Trivedi
कटनी, चुनाव आचार सहिंता के चलते प्रशाशन इस वक़्त मुस्तैद है. जिले भर में लगातार चेकिंग का सिलसिला जारी है. कटनी के पन्ना नाके पर चेकिंग के दौरान विनीता सिंह पति डॉक्टर महेंद्र सिंह, राजेंद्र नगर थाना सिविल लाइन जिला सतना निवासी, के पास से कुठला पुलिस ने १,३०,००० रुपए जब्त किये मांगने पर डॉक्टर दम्पति से कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए, कुठला पुलिस ने डॉक्टर दम्पति पर CRPC की ध!रा १०२ के तहत रकम को जप्त कर लिया.