PWD Department Negligence, Contractor’s led to the creation of a death well.
Sitaram Kushwaha
विदिशा, जिले की ग्यारसपुर तहसील के #मानोरा से गुंडाई सियासी की ओर बन रही #पीडब्ल्यूडी की सड़क जिसकी लागत 4 करोड़ 50 लाख से अधिक है जिसकी लंबाई लगभग 5 किलोमीटर है , इस सड़क को बनाने के लिए ठेकेदार के द्वारा #किसान के खेत में 20 फीट डबरी खोद दी गई, डबरी उस जगह पर सड़क किनारे खोद दी हैं । जहां पर तीन रोड एक जगह मिलती है, मोड पर लगभग से 20 फीट गहरी डाबरी खोद दी जिससे भविष्य में किसी भी बड़ी #दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है, कभी भी भविष्य में कोई बड़ा #हादसा हो सकता है, कई बार #पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को खबर के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है इसके बावजूद भी #पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं । ऐसा मालूम होता है कि #पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी ठेकेदार के साथ मिले हुए हैं । एक सप्ताह पूर्व स्थानीय #पत्रकारों के द्वारा खबर को प्रकाशित किया गया था इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है । आपको बताते चलें कि #पीडब्ल्यूडी की सड़क बनाने के लिए #ठेकेदार के द्वारा जो #कोपरा #सड़क निर्माण में डाला जा रहा है उसमें 30 से 40% मिट्टी उपयोग में ली जा रही है वहीं #सड़क के दोनों तरफ है मिट्टी डालकर सड़क को बनाया जा रहा है, जब नींव ही मजबूत नहीं होगी तो सड़क की गुणवत्ता अच्छी हो इसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं , #ठेकेदार के द्वारा लीपा पोती का सड़क बनाई जा रही है ।
इस संबंध में जब जिला #कलेक्टर उमाशंकर भार्गव से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि #डाबरी एवं #सड़क की जांच की जाएगी