“Opportunity in Crisis,” collecting dues from two-wheeled vehicles with barricading.
शहडोल, घटना मध्य प्रदेश के शहडोल जिले की है। शहडोल हाईवे पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी चेकिंग से बचने के लिए मोटर साइकिल सवार खेत का रास्ता जाने लगे ताकि पुलिस की चेकिंग से वह बच सकें.
किसान को जब इस बात का पता चला उसने बैरिकेडिंग कर हर बाईक वालों से ₹50 प्रति बाईक वसूली शुरू कर दी।
सोशल मीडिया पर एक विडिओ वायरल हो रहा है. जिसमें किसान ने अपने खेत में बेररिकॉडिंग कर दी एवं जाने वाले दो पहिया वाहनो से वसूली करता नज़र आ रहा है.