Enthusiasm among the youth regarding voting.
कु. ईशा, कु. अदिति और कु. सुष्मिता ने किया पहली बार मतदान
साकिब कबीर
भोपाल: लोकतंत्र के महोत्सव यानि विधानसभा निर्वाचन के तहत शुक्रवार को पहली बार वोट करने गए युवाओं में बहुत उत्साह था।इन युवाओं में से 3 युवाओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी जो काबिले तारीफ है। विधानसभा क्षेत्र 152 भोपाल दक्षिण-पश्चिम के मतदान केन्द्र क्रमांक 210 में कु. ईशा, कु. अदिति और 211 में कु. सुष्मिता ने उत्साह पूर्वक पहली बार मतदान किया।
कुमारी ईशा ने कहा कि मैंने लाईन में खडे़ होकर अपनी बारी का इंतजार किया और यह संदेश दिया कि नियम के साथ काम करते हुये हमें यह पता चलता है कि हमारी व्यवस्थायें सुदृढ हैं। उन्होंने अपने मत का प्रयोग करके खुशी व्यक्त की। सभी मतदाताओं से भी कहा है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
कुमारी अदिति ने कहा कि आज मतदाताओं के लिये महत्वपूर्ण दिवस है। हर मतदाता को लोकतंत्र के इस पर्व पर अपने मत का प्रयोग करके एक ईमानदार जनप्रतिनिधि को चुनने का मौका मिलता है। सभी लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिये।
कुमारी सुष्मिता ने कहा कि लोकतंत्र के इस उत्सव में आज पहली बार हिस्सा लेकर उन्हें बहुत खुशी मिल रही है। उन्होंने सभी से अपील कर कहा कि मतदान अवश्य करें और एक जागरूक नागरिक होने का फर्ज निभायें।