The inspector of the Election Commission of India conducted an inspection of historical buildings.
निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक माला देवी का अवलोकन करते हुए
Sitaram Kushwaha.
विदिशा, ग्यारसपुर में भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक के द्वारा ग्यारसपुर की ऐतिहासिक इमारतों का अवलोकन किया गया आपको बता दें की मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव संपन्न हो गए हैं चुनाव संपन्न होने के पश्चात भोपाल लौटते समय ग्यारसपुर की नवी और दसवीं सदी मैं निर्मित ऐतिहासिक इमारतें माला देवी मंदिर, हिंडोला तोरण ,आठ खम्मा, बाजारा मठ का भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक के द्वारा अवलोकन किया गया उन्होंने बताया है कि ग्यारसपुर एक ऐतिहासिक और विरासत नगरी है जहां पर आज भी 9वी और 10वीं की इमारते खड़ी हुई हैं, पुरातत्व सर्वेक्षण इंडिया को इन इमारत के संरक्षण करने की आवश्यकता है माला देवी मंदिर के पत्थर जगह-जगह से गिर रहे हैं, माला देवी की रखवाली कर रहे गार्ड से उन्होंने माला देवी के विषय में जानकारी ली वहीं उन्होंने बताया है कि 8 साल से माला देवी का मुख्य द्वार बंद है सुरक्षा कारणों के चलते पर्यटकों को अंदर प्रवेश नहीं दिया जाता । माला देवी के अंदर भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थापित है वहीं गलियारे में 12 फीट की भगवान महावीर की खड़ी हुई प्रतिमा स्थापित है मुख्य द्वार के ऊपर माला देवी की प्रतिमा है द्वार के दोनों तरफ गंगा और जमुना की प्रतिमा अंकित है ।