Extreme dissatisfaction with the sanitation system in the city, common people distressed by heaps of garbage scattered in various places.
Special Correspondent, Sahara Samachaar, Mandla
मंडला ! विगत दिनों पूर्व से ही नगर पालिका में स्वच्छता को लेकर आमजन परेशान है. वही इस समस्या से अभी तक निजात नहीं मिल पाई है नगर पालिका का मुख्य किरदार नगर में स्वच्छता बनाए रखना है किंतु बुधवारी बाजार व नगर के सभी वाडो में चौतरफा गंदगी का आलम देखा जा सकता है जगह-जगह पड़ी हुई सड़ी सब्जियां उन सब्जियों को खाते हुए मवेशी रास्तों से निकलना भी दुभर हो जाता है। जब इस बुधवारी बाजार से नगर पालिका को ठेकेदार व दुकानों के माध्यम से राजस्व की प्राप्ति हो रही है इस बुधवारी बाजार में सड़ी हुई सब्जी को एकत्रित डालने की व्यवस्था भी नगर पालिका को ठेकेदार के माध्यम से बनानी चाहिए जिससे इन सड़ी हुई सब्जी व कचरा जगह-जगह पड़ी हुई गंदगी से बचा जा सके।
यही आलम नगर में नालियों का है जो विगत 10 से 15 दिनों तक सफाई न होने से मच्छर मक्खी भिन्न-भिनाते नजर आ रहे हैं इसी स्वच्छता को लेकर पार्षद मोहित झरिया के द्वारा खुद बेलचा उठाकर नाली की सफाई करते हुए देखे गए जिसके चलते नैनपुर नगर पालिका परिषद की सोशल मीडिया पर खासा विरोध देखा गया इससे यह प्रतीत होता है कि नगर पालिका पूरी तरीके से ध्वस्त होती नजर आ रही है इस नई परिषद से नगर की जनता को एक खासी उम्मीद थी किंतु अब जनता यह मानने लगी है कि पूर्व परिषद ही सही व कार्यशील थी नई परिषद के आने से नगर की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।