Dictatorship of employees posted for more than 5 years in Ambah Nagar police station
सहारा सामाचार,अम्बाह
अंबाह ! थाने में कई साल से पदस्थापना हुई पुलिस कर्मचारियों के तवादले ना होने के कारण उनकी मनमानी से आम जनता त्रस्त हैं!
ना सट्टे वाले पर कार्यवाही नही हो रही है ना ही जुआ शराब की तो दुकान अनेक जगह खुली हुई है कार्रवाई के नाम पर जीरो थाना प्रभारी को कई बार अवगत को होने के बाद भी सट्टा वाले पर कार्रवाई नहीं नहीं कर रहे हैं यहां तक की देखा गया गली-गली में सट्टे की दुकान ऐसे खुली हुई है जैसे कि पुड़िया की दुकान हो पर पुलिस कर्मचारी जो कि कई सालों से टिके हुए इसलिए कार्रवाई नहीं करते हैं कि शायद इनके पास मोटी रकम जा रही हो इसलिए कार्रवाई नहीं करते जबकि खुलेआम सट्टा शराब और जुए के अड्डा चल रहे है पर कार्रवाई जीरो