Police imposed fine on e rickshaw drivers standing at intersections
नगर पालिका चौराहे पर जाम लगने के कारण हुई कार्रवाई
अम्बाह ! अम्बाह नगर पालिका चौराहे पर बिना किसी अनुमति के घंटों तक खड़े रहकर जाम लगा रहे 11 ई-रिक्शा शनिवार को न केवल जब्त किए गए, बल्कि इनके चालकों से 500-500 रुपए का जुर्माना भी लिया गया। यह कार्रवाई नगर निरीक्षक अलोक परिहार के नेतृत्व में की गई। यहां बता दें कि नगर में बिना अनुमति के चल रहे ई-रिक्शा आमजन के लिए मुसीबत बने हुए हैं। क्योंकि इनके खड़े होने का स्थान निर्धारित नहीं होने के कारण यह लाइन लगाकर सड़क पर खड़े रहते हैं। जिससे आमजन का आवागमन प्रभावित हो रहा है, वहीं जाम लगने से नगर की ट्रेफिक व्यवस्था बिगड़ रही है।
इसी ध्यान में रखते हुए शनिवार को थाना प्रभारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से ई-रिक्शा चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।