सुपोषित भारत-साक्षर भारत की थीम पर ,2555 आगनबाड़ी केन्द्रों में राष्ट्रीय पोषण अभियान
बालाघाट। महिला एवं बाल विकास विभाग म.प्र. शासन जिला-बालाघाट द्वारा भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत जिले की समस्त 2555 आगनबाड़ी केन्द्रों में राष्टीय पोषण अभियान अंतर्गत “सुपोषित भारत-साक्षर भारत” की थीम से अत्यंत उत्साह एवं हर्ष उल्हास के साथ गतिविधियों संचालित की जा रही है। जिसके अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कमला नेहरू सभा ग्रह आम्बेडकर चौक बालाघाट में किया गया। उक्त कार्यशाला का मुख्य उद्धेश्य जीवन के प्रथम 1000 दिवस के दौरान स्वास्थ्य एवं पोषण आवश्यकता के प्रति जागरूकता, शीघ्र स्तनपान एवं केवल स्तनपान, एनीमिया मुक्त भारत, बच्चों की शारीरिक एवं मासिंक वृद्धि, पोषण हेतु पोषण पंचायतो से जन आदोलन एवं सफाई, स्वच्छता एवं पोषण जागरूकता लाना है। कार्यशाला के दौरन मख्य रूप से सतत स्थनपान एवं उपरी आहार, पोषण भी पढ़ाई भी. मोटे अनाज (श्रीअन्न) पोषण वाटिका, योगा, एनीमिया निवारण आदि अनेको गतिविधियों के महत्व के बारे मे समझाया गया। जिला राष्टीय पोषण अभियान कार्यशाला में नवाचार के रूप में पोषण देवी का प्रदर्शन कर प्रतिभागियों को इसके लाभ से अवगत कराया गया। स्वास्थ विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यकम (RBSK) अंतर्गत उपस्थित प्रतिभागीयो का स्वास्थ परिक्षण किया गया। साथ ही स्वस्थ बालक, बालिका प्रतियोगिता के तहत 5 बच्चों को एवं उत्कृष्ट कार्य के लिये आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यशाला का आयोजन जिला कार्यकम अधिकारी श्री प्रशांतदीप सिंग ठाकुर के मार्गदर्शन में किया गया।
ये रहे उपस्थित
जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति भारती ठाकुर, बाल कल्यान समिति अध्यक्ष श्रीमति अनिता खरे, सहायक संचालक श्रीमति दिपमाला सोलंकी, परियोजना अधिकारी श्री लकेश उईके, परियोजना अधिकरी श्री शैलेन्द्र चौकसे, प्रशासक कु. रचना चैधरी जिला समन्वयक श्री मनीष पटले, उपस्थित रहे कार्यशाला को संपन्न कराने में परियोजना बालाघाट ग्रामीण व शहरी में कार्यरत सेक्ट पर्यवेक्षक एवं आगनबाड़ी कार्यकताओं द्वारा महत्वपुर्ण भुमिका निभाई गई।