People came forward on Collector’s appeal to donate blood
325 यूनिट रक्तदान, रक्त संग्रहण क्षमता बढ़ाने कलेक्टर को भेंट किए 2 लाख 17 हजार का चेक, कुपोषण मुक्त कटनी बनाने दी 21 हजार की सहयोग राशि
कटनी। रक्तदान के माध्यम से पीडित मानवता की सेवा हेतु लोगों को जागरूक कर अधिक से अधिक लोगों द्वारा रक्तदान करने के रक्तदान महादान प्रकल्प में भागीदारी की कलेक्टर अवि प्रसाद की अपील का सकारात्मक असर हुआ है। कटनीवसियों ने कलेक्टर की अपील के बाद अब तक 325 यूनिट रक्तदान कर जरूरतमंदों की सेवा के लिए योगदान दिया है। तो वहीं लाईटेज प्राईवेट लिमिटेड के प्रदीप मित्तल एवं ऋषभ मित्तल के सहयोग के रूप में रक्त रेफ्रीजरेटर हेतु 2 लाख 17 हजार रूपये का चैक कलेक्टर अवि प्रसाद को रोगी कल्याण समिति के लिये सौपा है। इससे जिला चिकित्सालय में रक्त संग्रहण क्षमता बढ़ाई जाएगी।
ब्लड संग्रहण क्षमता बढ़ी
दानदाताओं के सहयोग से मिली राशि से जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक की वर्तमान संग्रहण क्षमता 450 यूनिट रक्त संग्रह से बढ़ाकर अब 600 यूनिट तक की संग्रहण क्षमता बढ़ाई जाएगी। ताकि अधिकाधिक जरुरतमंदों की जिंदगी बचाने के लिए वांछित रक्त की पूर्ति सुगमता से की जा सके।
दिसंबर माह में मिला 245 ईकाई रक्त
सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा ने बाया कि कलेक्टर अवि प्रसाद के आव्हान पर हर समाज और हर वर्ग ने आगे बढ़कर रक्तदान महादान के पुण्य कार्य में अपनी भागीदारी निभा रहा है। वर्ष 2023 के अंतिम सप्ताह में धनलक्ष्मी फाईनेंस देग तेग फतेह समिति, कांग्रेस युवा मोर्चा व पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत द्वारा आयोजित शिविरों के दौरान 245 ईकाई जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में प्राप्त हुआ है। दिनांक 5 जनवरी की स्थिति में ब्लड बैंक में विभिन्न रक्त समूहों के 172 ईकाई रक्त बैग उपलब्ध है।
ओजस्वी मार्बल के सहयोग से आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
वर्ष 2024 का प्रथम रक्तदान शिविर शुक्रवार 5 जनवारी को ओजस्वी मार्बल के सहयोग से आयोजित किया गया। जिसमें 80 ईकाई रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में सुमित अग्रवाल एवं विपिन जी की विशेष सहभागिता रही। शिविर के दौरान जिला चिकित्सालय कटनी की ओर से डॉ मोहित श्रीवास्तव दल सहित उपस्थित रहे।
बिलहरी में आयोजित होगा अगला शिविर
सिविल सर्जन यशवंत वर्मा ने बताया कि कलेकटर अवि प्रसाद के आव्हान पर रक्तदान महादान प्रकल्प पर सहभागिता निभानें बिलहरी के युवाओं की मांग पर आगामी शिविर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलहरी में युवाजनों द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
प्रदीप मित्तल एवं ऋषभ मित्तल नें भेंट कया 2.17 लाख रूपये का चेक
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिला चिकित्सालय में रक्त संग्रहण क्षमता की वृद्धि हेतु किये गए आव्हन के समर्थन में शुक्रवार को लाईटेज प्राईवेट लिमिटेड के प्रदीप मित्तल एवं ऋषभ मित्तल द्वारा जिला चिकित्सालय में रक्त रेफ्रिजरेटर हेतु 2 लाख 17 हजार रूपये का चेक कलेक्टर अवि प्रसाद को रोगी कल्याण समिति के लिये सौपा है।
कुपोषित बच्चों के आहार हेतु 21 हजार रूपये का चेक भेंट
कलेक्टर अवि प्रसाद के आव्हान पर जिले के हर वर्ग के लोग मानव सेवा के लिए आगे आ रहे है। इसी तारतम्य में शुक्रवार को डाक्टर आर.के. नेमा द्वारा 11 हजार रूपये का चैक तथा लैब एशोसिएशन के सदस्यों सियाराम तिवारी, योगेन्द्र सिंह परिहार, विकास पाण्डेय, कपिल तिवारी, एवं किशन वैध द्वारा 10 हजार रूपये का चेक कलेक्टर अवि प्रसाद को अटल बाल मिशन योजना के अंतर्गत जिले के कुपोषित बच्चों के आहार के लिए प्रदान किया गया।