A major incident can happen at any time in the bridge built over the canal.
सोहागपुर ! बिला नाला से सिंचाई के लिए नहर में सोहागपुर के पास जो पुल बने है। वह बहुत ही संकीर्ण है। दर्जनों गाँव से सरसीवा जाने के लिए एक मात्र रोड यही है। बरसात के दिनों में बारिश का पानी पुल के ऊपर जमा हो जाता है निकासी के लिए नाली नहीं होने के कारण। पुल के पास चारों ओर से रास्ता है। जिसमें लोगो का आना – जाना होते रहता है। पुल के आस – पास के क्षेत्र पत्थर खदान होने के कारण ट्रैक्टर , हाईबा गाड़ी पत्थर लेकर इस पुल से होकर गुजरता है। पुल के संकीर्ण होने से आम राहगीरों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर पुलिया को तोड़ कर उसे बड़ा बना दिया जाए तो समस्या का हल निकल सकता है। इस पुलिया को लेकर सारंगढ़ , बिलाईगढ़ के पूर्व कलेक्टर को जनदर्शन में आवेदन दिया गया था लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कुछ नहीं किया गया है। पुल निर्माण को लेकर।