Inspector Santosh Pandre received Home Minister’s Exploration Excellence Medal
- बेहतर अपराध अनुसंधान को केंद्रीय गृह मंत्री ने सराहा ।
- वर्ष 2018 भिलावाड़ी हत्याकांड में आरोपी को मिली है आजीवन कारावास की सजा ।
- मामला बैतूल जिले के गंज थाने का ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला ! हरिप्रसाद गोहे शासकीय पदेन कर्तव्य का निर्वहन व्यक्ति द्वारा अगर पूर्ण निष्ठा ईमानदारी किया जाए तो निश्चित ही सफलता प्राप्त होती है ।
कुछ ऐसा ही बैतूल जिले में पदस्थ रहे निरीक्षक संतोष पंद्रे ने भी जिले पदस्थ तैनाती के दौरान बेहतर पुलिस कर्तव्य निर्वहन बतौर निरीक्षक रह किया था । जिसको आज केंद्रीय गृह मंत्री भारत सरकार अमित शाह ने सराहा और निरीक्षक संतोष पंद्रे को अपराध अनुसंधान में आपकी सेवाओं को मान्यता देते हुए ग्रहमंत्री अन्वेषण उत्कृष्टता पदक वर्ष 2024 प्रदान कर समन्नित किया
। गौरतलब हो की निरीक्षक पंद्रे द्वारा वर्ष 2018 में गंज थाना अंतर्गत आने वाले भीलावाड़ी गांव में हुए हत्या के मामले में बतौर निरीक्षक अपराध विवेचना की थी जिसमे आरोपी को आजीवन कारावास की सजा मिली है । निरीक्षक पंद्रे बैतूल जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ रहे वर्तमान में रीवा सिविल थाने में पदस्थ है ।