Explosion in Umaria Sanjay Gandhi Thermal Power StationFire in transformer of heading 500 MW unit
- 210 मेगावाट की यूनिट में भी उत्पादन बंद
- आग पर काबू पाने में दो घंटे से अिधक समय लगा
उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली के मंगठार में स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की 500 मेगावाट की यूनिट में उत्पादन ठप हो गया है। 500 मेगावाट की इकाई बंद होने से बिजली संकट भी गहरा सकता है। वहीं दूसरी ओर तकनीकी खराबी के कारण 210 मेगावाट की यूनिट में भी उत्पादन बंद हो गया है। गुरुवार की रात को 500 मेगावाट की इकाई के ट्रांसफार्मर में अचानक विस्फोट के साथ आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग को बुझाने में जुट गए। लगभग 2 घंटे से ज्यादा समय की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन यूनिट में उत्पादन के लिए ट्रांसफार्मर की जरूरत होती है।
ट्रांसफार्मर में आग लग जाने के बाद 500 मेगावाट की यूनिट में उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया है। संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के अधिकारी शशिकांत मालवीय ने बताया कि ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी। जिसको 2 घंटे मे बुझा लिया गया था। लेकिन यूनिट में उत्पादन शुरू होने में लगभग 10 दिन लग सकते हैं। उत्पादन शुरू करने के लिए हम लोग लगे हुए हैं। हालांकि अधिकारी शशिकांत मालवीय का कहना है कि इस यूनिट में जल्द उत्पादन शुरू हो जाएगा।