Annual convention of retired railway pensioners concluded.
महिला प्रतिनिधियों ने कार सेवकों का किया सम्मान,प्रकाश पाटिल के सौजन्य से यूनियन कार्ड का हुआ वितरण ।
सभी बैंकों के प्रबंधक कार्यक्रम में रहे मौजूद ।
वर्ष 2023 के आय, व्वय का ब्यौरा किया प्रस्तुत, नवीन कार्यकारिणी का किया गठन ।
बड़ी संख्या में पेंसनर रहे मौजूद ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । नगर के रेलवे इंस्टिट्यूट परिसर में शनिवार रेल्वे पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन शाखा अमला के बैनर तले वार्षिक अधिवेशन का आयोजन आयोजित किया गया था । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक अजय नायक एवं पूर्व सुधार न्यास अध्यक्ष एवं टैक्स बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल , गजानन के इंगोले, लवी आर्य, आदि अथितियो ने कार्यक्रम में पहोच मंच की शोभा बढ़ाई । उपस्थित मंचासिन अथितियो के स्वागत का साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया । इस मौके पर बड़ी संख्या में संगठन के महिला एवं पुरुष सदस्य मौजूद रहे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसबीआई क्षेत्रीय प्रबंधक ने पेंशनरों की समस्या जानी एवं एसबीआई की तमाम योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी सांझा की इस दौरान विभिन्न बैंकों से भी प्रबंधक कार्यक्रम में पहुंचे थे । इस दौरान पेंशनर महिला संगठन सदस्य चंद्रकला एवं पुस्पा ठाकुर के सौजन्य से अय्योध्या गए कार सेवकों को राम मंदिर की प्रतिमा देकर संगठन की ओर से सम्मानित किया गया । वहीं मंचासिन अथितियों को भी राम मंदिर प्रतिमा प्रदाय की गई । इस मौके पर आयोजन की अध्यक्षता कर रहे प्रकाश पाटिल के सौजन्य से यूनियन कार्ड का वितरण किया गया । वहीं संगठन अध्यक्ष रामप्रसाद पंवार ने पेंशनरों की व्याप्त समस्या बताई । बाद संगठन महामंत्री प्रकाश डाफने ने वर्ष 2023 के आय व्यय का ब्यौरा दिया एवं नवीन कार्यकारणी की घोषणा की तथा उपस्थित अथितियो एवं पेंशनर सदस्यों का आभार जताया बाद अध्यक्ष की अनुमती से कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की ।