The colorful program of the three-day Saraswati Puja Mahotsav concluded.
- उत्सव के दौरान आयोजित हुए विविध कार्यक्रम ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । रेल्वे कालोनी आमला में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सरस्वती पूजन महोत्सव मनाया गया । तीन दिवसीय इस आयोजन में कई कार्यक्रम सम्पन्न हुए । आयोजन समिति के अध्यक्ष एसके सुमन,सचिव रविशंकर कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष रितेश कुमार ओर उनकी टीम के कुशल संयोजन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । प्रथम दिन मां सरस्वती जी की प्रतिमा की स्थापना लोकों ग्राउंड मंच पर हुई । पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुवात हुई । कार्यक्रम स्थल पर सुंदरकांड का पाठ हुआ ओर शाम को रेलवे परिवार के बच्चो द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई । बच्चो ने मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।
दूसरे दिन कार्यक्रम स्थल पर महिला मंडल द्वारा हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम हुआ । शाम को स्थानीय आर्केस्टा ग्रुप के कलाकारों द्वारा गीत संगीत का शानदार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के सत्यप्रकाश सक्सेना टी आई थाना आमला उपस्थित थे । वही मुख्य अतिथि के तौर पर श्री मदन मोहन कटियार प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल आमला उपस्थित थे । कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक शानदार गीतों की प्रस्तुति ने लोगो का मन मोहा।सुमित महतकर के गाए गीत, राम आयेंगे आयेंगे पर लोग मंत्रमुग्ध हो गए।अपने उद्बोधन में प्राचार्य मदन मोहन कटियार ने कहा कि विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना का यह महोत्सव कई मायनों में श्रेष्ठ है अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोने के साथ साथ यह प्रतिभाओं को मंच भी प्रदान करता है । लोगो के आग्रह पर सत्य प्रकाश सक्सेना टी आई आमला ने सुमधुर गीत गाकर कार्यक्रम की श्रेष्ठता को बढ़ाया ।
जबलपुर से पधारी कलाकार ने लता मंगेशकर की आवाज में हुबहु गीत गाकर खूब तालियां बटोरी।वही प्रसिद्ध गायक रेलवे परिवार के विशाल आमले के गाए गीत ने शमा बांधा।वही आयोजन समिति के रितेश कुमार के बेहतरीन नृत्य ने सभी को झूमने पर मजबूर किया ।शानदार गीत ओर प्यारे नृत्य ने सभी को बांधे रखा । उपस्थित अतिथि श्री निरंजन जी थाना प्रभारी आर पी एफ आमला,ओमवती विश्वकर्मा पार्षद रेलवे कालोनी आमला, बी के सूर्यवंशी एस एस ई , बी आर साहू जी एल आई, पी के चौधरी एस एस ई इलेक्ट्रिक,संजीव कुमार,उमेश शाह, वाय आर घोटे,सतीश मीणा,अनिल पाल, डी के सागरे सहित अन्यअतिथियों के हस्ते पुरस्कार वितरण हुआ।बाद में सभी ने सहभोज का आनंद लिया।तीसरे दिन सरस्वती प्रतिमा को चल झांकी के माध्यम से आमला शहर में घूमाकर रेलवे बांध में विसर्जन किया गया। चल झांकी में लोक थिरकते हुए निकले।ढोल नगाड़ों की थाप पर सभ झूम उठे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष सुमन जी,सचिव रविशंकर कुमार पटेल,कोषाध्यक्ष रितेश कुमार जी,सहसचिव अजय कुमार,सहसचिव धरमपाल शर्मा,रामानुज कुमार,हेमंत कुमार,बबलू कुमार, सहित अन्य सदस्यों का सहयोग रहा।