29th anniversary of Maa Sherawali celebrated with pomp.The committee organized a huge bhandara,
- शाम को जागरण की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोहा ।
- दर्शकों ने देर रात तक जागरण का उठाया आनंद ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । नगर के बस स्टेंड क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध देवीधाम मां शेरावाली दरबार में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंदिर समिति सदस्यों द्वारा धूमधाम से मंदिर की 29 वी वर्षगांठ मनाई गई । प्राप्त जानकारी अनुसार मंदिर समिति द्वारा मां शेरावाली दरबार मंदिर की वर्षगांठ के मौके पर शुक्रवार सुबह मातारानी की विशेष पूजा अर्चना कर दोपहर बाद विशाल महा भंडारे का आयोजन मंदिर परिसर में आयोजित किया था ।
जहां श्रद्धालू भक्त जनों ने बड़ी संख्या में पहुंच हलवा, पूरी सब्जी का प्रसाद ग्रहण किया । उक्त भंडारे का आयोजन देर शाम तक चलता रहा । रात्रि नव बजे से भव्य देवी जागरण का आयोजन मंदिर समिति द्वारा आयोजित किया गया था । कार्यक्रम को उत्सव का रूप देने इस बार बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से महाकाल सरकार कलाकार सनी अलबेला ने आमला पहुंच एक से बडकर भजन की प्रस्तुति देकर उपस्थित जन समुदाय को आनंदित किया । वहीं जबलपुर की प्रसिद्ध गायिका आरती मिश्रा,राधिका यदुवंशी छिंदवाड़ा ने शानदार देवी भक्ति भजनों की प्रस्तुति देकर लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया ।
जागरण देखने अपार जन सैलाब उमड़ा था कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा ।