This city will bring glory to India in the whole world by 2035: World Economic Forum
साल 2035 तक दुनिया के सबसे तेजी से विकास करने वाले शहरों में भारत के तीन और चीन के चार शहर होंगे. हालांकि, सबसे ज्यादा जीडीपी वाले शहरों की लिस्ट में भारत की कोई सिटी नहीं है.
आने वाले सालों में भारत का पूरी दुनिया पर दबदबा होगा. देश के तीन शहरों की विकास दर को देखते हुए एक्सपर्ट्स ने अनुमान लगाया है कि 2035 तक इन सिटी का ग्रोस डॉमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) की ग्रोथ रेट सबसे ज्यादा होगी. इस मामले में अमेरिका के न्यूयॉर्क, लॉस एंजेल्स और ब्रिटेन के लंदन जैसे शहर भी पीछे रह जाएंगे.
दुनिया के सबसे तेजी से विकास करने वाले शहरों की लिस्ट में भारत का बेंगलुरु शहर सबसे ऊपर है. लिस्ट में दिल्ली और मुंबई का भी नाम है. इनके अलावा, लिस्ट में चार शहर चीन के और तीन दक्षिण-पूर्वी एशिया के हैं.
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने शहरों की वर्तमान ग्रोथ रेट का आकलन करके अनुमान लगाया है कि 2035 तक भारत के तीन शहर दुनिया के फास्टेस्ट ग्रोइंग शहर होंगे. हालांकि, सबसे ज्यादा जीडीपी वाले शहरों की लिस्ट में भारत की किसी सिटी का नाम नहीं है, लेकिन 2035 में बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई फास्टेस्ट ग्रोइंग सिटी होंगी.
बेंगलुरु होगा सबसे ज्यादा तेजी से विकास करने वाला शहर
एक्सपर्ट्स ने 10 देशों की लिस्ट में बेंगलुरु को सबसे ऊपर रखा है, जो 8.5 फीसदी की ग्रोथ रेट के साथ आने वाले सालों में दुनिया पर राज करेगा. रिपोर्ट का कहना है कि 2035 तक बेंगलुरु का जीडीपी ग्रोथ रेट सबसे ज्यादा होगा. मुंबई इस मामले में तीसरे नंबर पर होगा और इसका ग्रोथ रेट 6.6 फीसदी हो जाएगा. लिस्ट में भारत का तीसरा शहर दिल्ली है, जो 6.5 फीसदी के ग्रोथ रेट के साथ चौथे नंबर पर है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि दुनिया के शहरों की कुल विकास दर 2.6 फीसदी होगी.
लिस्ट में चीन के तीन शहर
बांग्लादेश के ढाका शहर की जीडीपी ग्रोथ रेट 7.6 फीसदी होगी और लिस्ट में यह दूसरे नंबर पर है. चीन की बात करें तो उसके चार शहर लिस्ट में होंगे, जिनमें शेनजन, शंघाई, तियांजिन और चौंगकिंग होगा. लिस्ट में पांचवें नंबर पर शेनजेन है, जिसकी ग्रोथ रेट साल 2035 में 5.3 फीसदी होगी. तियांजिन की ग्रोथ रेट 2035 में 5.1 फीसदी होगी और यह आठवें नंबर होगा.
शंघाई का नाम नौंवे नंबर पर है, जिसकी विकास दर 2035 में 5 फीसदी होगी और चौंगकिंग लिस्ट में सबसे आखिर में है, जिसकी ग्रोथ रेट 4.9 फीसदी हो जाएगी. इनके अलावा, इंडोनेशिया का जकार्ता शहर 5.2 फीसदी ग्रोथ रेट के साथ छठे और फिलीपींस का मनीला शहर 5.2 फीसदी विकास दर के साथ सातवें नंबर पर है.
2035 में इन शहरों की होगी सबसे ज्यादा जीडीपी
रिपोर्ट के अनुसार, 2035 में अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की जीडीपी 2.5 ट्रिलियन डॉलर होगी, जो दुनियाभर के शहरों में सबसे ज्यादा है. 1.5 ट्रिलियन डॉलर के साथ लॉस एंजेल्स तीसरे और एक ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ शिकागो आठवें नंबर पर होगा. सबसे ज्यादा जीडीपी वाले शहरों में तीन अमेरिका के होंगे, जबकि चीन के चार शहर होंगे, लेकिन इसमें भारत के किसी शहर का नाम नहीं है.
2035 तक चीन के शंघाई की जीडीपी 1.3 ट्रिलियन डॉलर, बीजिंग की 1.1 ट्रिलियन डॉलर, गुआंगजू और शेनजेन की जीडीपी 0.9 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी. इनके अलावा, लिस्ट में ब्रिटेन का लंदन, जापान का टोक्यो और फ्रांस का पेरिस शहर भी है. टोक्यो 1.9 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी के साथ दूसरे नंबर पर होगा.