Heat is wreaking havoc in the state, mercury crossed 45, heatwave alert issued in 10 districts
प्रदेश में नौतपा के पहले दिन से तापमान में बढ़ोतरी होती जा रही है. इसी बीच 10 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है.
प्रदेश में गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है. आज नौतपा का दूसरा दिन है. इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है.वहीं नौतपा के पहले दिन प्रदेश के 21 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. इस दौरान खंडवा, खरगोन और शाजापुर में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया.
यहां पारा 45.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. वहीं मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
इन जिलों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग जिन जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया है उनमें राजगढ़, मुरैना, श्योपुरकलां, मुरैना, निवाड़ी, टीकमगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा, राजगढ़ शामिल हैं.
इन जिलों में ऑरेंट अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार झाबुआ, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, शाजापुर, देवास, खंडवा, खरगोन, इंदौर, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झज्ञबुआ शामिल हैं. जबकि भोपाल, विदिशा, सीहोर, नरसिंहपुर, रायसेन, उमरिया जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं प्रदेश में बढ़ती गर्मी को देखते हुए शासन और स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड में नजर आ रहा है. डॉक्टरों को छुट्टियों पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रोक लगाई गई है.अस्पतालों में लू, वायरल और अन्य बीमारियों के मरीज बढ़ रहे है. जिसको देखते हुए डॉक्टरों को छुट्टियों पर रोक लगाई गई है.