फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद में गंगा स्नान के बाद लौटते वक्त पैंटून पुल पर अनियंत्रित ई-रिक्शा पलट कर गंगा में गिर गया। उसमें सवार महिला और दो बच्चे गंगा में बह लगे। पीछे आ रहे एक युवक ने छलांग लगाकर महिला और बच्चों को बचा लिया। शहर कोतवाली के मोहल्ला पक्कापुल नाला सिम्तसुमाल निवासी राजाबाबू की बहन मनोरमा कानपुर से परिवार के साथ गंगा स्नान करने आईं थीं।
वह सुबह गंगा स्नान करने के बाद ई-रिक्शा पर सवार होकर पैंटून पुल से पुरानी घटिया की ओर आ रही थीं। पुल पार करने के दौरान ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। ई-रिक्शा गंगा के गहरे पानी में जा गिरा। महिला पुल पर गिर गईं, जबकि दो बच्चे और मनोरमा गंगा में जा गिरे। पीछे से आ रहे युवक विशाल पांडेय ने गंगा में छलांग लगा दी। उसने दोनों बच्चों और महिला को पकड़कर कंधों के सहारे पुल में लगे तार पकड़कर धार में बहने से रोक लिया।
विशाल के साथी बंटी और साथी शोरगुल करने लगे। करीब 20 मिनट बाद पहुंचे नाविकों ने महिला और बच्चों को नाव में बैठाकर ऊपर पहुंचाया। युवक की वजह से बच्चों और महिला की जान बच गई। मनोरमा ने बताया कि वह कानपुर से भाई के घर आई थीं। सुबह कार से गंगा घाट पहुंची। दूसरी तरफ खड़ी कार तक पहुंचने के लिए ई-रिक्शा पर सवार हुई थीं।
2100 रुपये लेकर गोताखोरों ने निकाला ई-रिक्शा
गरीब 12 फीट गहरे पानी में समाए ई-रिक्शा को निकालने के लिए गोताखोरों ने 21 सौ रुपये में बात तय की। रुपये लेने के बाद गोताखोरों ने ई-रिक्शा को करीब दो घंटे के प्रयास के बाद बाहर निकाला। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग तमाशबीन बने रहे।