दिल्ली एयरपोर्ट दुर्घटना के बाद टर्मिनल-1 से दोपहर 2 बजे तक नहीं उड़ेगी कोई फ्लाइट, सड़कें भी जाम

नईदिल्ली

दिल्ली-एनसीआर में मानसून की पहली बारिश लोगों के लिए राहत के साथ ही आफत लेकर भी आई है. भारी बारिश के बाद सड़कें लबालब पानी से भरी हुई हैं. वहीं दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल – 1 पर पार्किंग की छत गिरने से एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 6 लोग घायल हुए हैं. दिल्ली: IGI टर्मिनल-1 पहुंचे नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, स्थिति का ले रहे हैं जायजा .

दरअसल भारी बारिश के बीच टर्मिनल 1 पर सुबह के वक्त यहां गाड़ियों का लाइन लगी थी कि तभी अचानक से पार्किंग की छत गिर गई और कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं. वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत आपातकालीन सेवाओं को मदद के लिए कॉल किया.

दिल्ली के मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि 06 लोग घायल हैं और उन्हें मेदांता एयरपोर्ट में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया, 'सुबह 0650 बजे एडीओ रविंदर की ओर से संदेश आया कि एयरपोर्ट का शेड गिर गया है, जिसके कारण 08 लोग फंस गए हैं और घायल हो गए हैं, जिन्हें पीसीआर/सीएटीएस द्वारा बचाकर मेदांता अस्पताल पहुंचाया गया और एक व्यक्ति फंस गया है, जिसे मृत अवस्था में बाहर निकाला गया.'

अग्निशमन विभाग ने बताया कि उन्हें सुबह करीब साढ़े पांच बजे छत गिरने की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि हालात पर काबू पाने के लिए कम से कम चार दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं थी. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के तीन टर्मिनल- टी1, टी2 और टी3 हैं. टर्मिनल-1 पर केवल घरेलू उड़ानें संचालित होती हैं.  

सपोर्ट बीम गिरने से 6 लोग घायल
दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह भारी बारिश के बीच दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा टैक्सियों समेत कारों पर गिर गया, जिससे छह लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनों में कोई और फंसा न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि छत की शीट के अलावा सपोर्ट बीम भी गिर गए, जिससे टर्मिनल के पिक-अप और ड्रॉप एरिया में खड़ी कारों को नुकसान पहुंचा.

उन्होंने बताया कि घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि छह लोगों में से एक को उस कार से बचाया गया, जिस पर लोहे की बीम गिरी हुई थी. घटना के बारे में डीएफएस को सुबह करीब साढ़े पांच बजे फोन आने के बाद तीन दमकल गाड़ियों को एयरपोर्ट भेजा गया. नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चेक-इन काउटर्स बंद
वहीं दिल्ली एयरपोर्ट ने हादसे के बाद सफाई देते हुए कहा, 'भारी बारिश के कारण आज टर्मिनल 1 के पास एक हिस्सा गिर गया. कुछ लोग घायल हुए हैं और घायलों की मदद की जा रही है और उन्हें मेडिकल सहायता दी जा रही है. इसकी वजह से टर्मिनल 1 से संचालित होने वाली सभी उड़ानों को अस्थायी तौर पर रद्द कर दिया गया है. सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए चेक-इन काउटर्स को बंद कर दिया गया है. हमें इस घटना पर खेद है और इससे होने वाली परेशानी के लिए माफी चाहते हैं.' विमानों के आगमन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.

28 उड़ानें प्रभावित

हादसे की वजह से टर्मिनल -1 से उड़ान अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं. एहतियात के तौर पर चेक-इन काउंटर को रोक दिया गया है. मौके पर दमकल की गाड़ियां रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है.  अब तक कुल 28 उड़ानें प्रभावित हुई हैं. खराब मौसम की वजह से रात 12 बजे से अभी तक कुल 28 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं जबकि 12 पहुंचने वाली फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं.

स्पाइसजेट की उड़ानें रद्द
स्पाइसजेट ने कहा, "खराब मौसम (भारी बारिश) के कारण स्पाइसजेट की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. हम असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं और आपकी समझदारी की सराहना करते हैं. वैकल्पिक विकल्पों या पूर्ण रिफंड के लिए कृपया हमसे +91 (0)124 4983410/+91 (0)124 7101600 पर संपर्क करें या http://changes.spicejet.com देखें. कृपया आगे के अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया चैनलों पर नज़र रखें."

आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हुई बारिश के बाद दिल्ली और आस-पास के कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है. कुछ जगहों पर वाहन बारिश के पानी में लगभग आधे डूबे हुए देखे जा सकते थे. सफदरजंग में पिछले 24 घंटों के दौरान आज सुबह 8:30 बजे तक 228.1 मिमी बारिश दर्ज की गई.

सपोर्ट बीम गिरने से 6 लोग घायल
दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह भारी बारिश के बीच दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा टैक्सियों समेत कारों पर गिर गया, जिससे छह लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनों में कोई और फंसा न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि छत की शीट के अलावा सपोर्ट बीम भी गिर गए, जिससे टर्मिनल के पिक-अप और ड्रॉप एरिया में खड़ी कारों को नुकसान पहुंचा.

उन्होंने बताया कि घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि छह लोगों में से एक को उस कार से बचाया गया, जिस पर लोहे की बीम गिरी हुई थी. घटना के बारे में डीएफएस को सुबह करीब साढ़े पांच बजे फोन आने के बाद तीन दमकल गाड़ियों को एयरपोर्ट भेजा गया. नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चेक-इन काउटर्स बंद
वहीं दिल्ली एयरपोर्ट ने हादसे के बाद सफाई देते हुए कहा, 'भारी बारिश के कारण आज टर्मिनल 1 के पास एक हिस्सा गिर गया. कुछ लोग घायल हुए हैं और घायलों की मदद की जा रही है और उन्हें मेडिकल सहायता दी जा रही है. इसकी वजह से टर्मिनल 1 से संचालित होने वाली सभी उड़ानों को अस्थायी तौर पर रद्द कर दिया गया है. सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए चेक-इन काउटर्स को बंद कर दिया गया है. हमें इस घटना पर खेद है और इससे होने वाली परेशानी के लिए माफी चाहते हैं.' विमानों के आगमन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.

 

admin

Related Posts

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएम राइज स्कूल गोविंदपुरा के 55 छात्र-छात्राओं ने नेचर कैम्प में भाग लिया

भोपाल वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में मध्यप्रदेश ईको-पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से छात्र-छात्राओं में वन्य-प्राणियों एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता तथा प्रकृति संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने…

प्रधानमंत्री मोदी के कर कमलों से आज केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के भूमिपूजन का ऐतिहासिक कार्यक्रम

भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से बुधवार को केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के भूमिपूजन का ऐतिहासिक कार्यक्रम होने वाला है।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धर्म

25 दिसंबर पर क्रिसमस पर चंद्र गोचर से 3 राशियों को होगा

25 दिसंबर पर क्रिसमस पर चंद्र गोचर से 3 राशियों को होगा

शनि त्रयोदशी का दिन शनिदेव और भगवान शिव को समर्पित, जानें शुभ मुहूर्त और विधि

शनि त्रयोदशी का दिन शनिदेव और भगवान शिव को समर्पित, जानें शुभ मुहूर्त और विधि

24 दिसंबर से 3 राशियों को होगा लाभ ही लाभ

24 दिसंबर से 3 राशियों को होगा लाभ ही लाभ

सोमवती अमावस्या 30 या 31 दिसंबर, कब है ? जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

सोमवती अमावस्या 30 या 31 दिसंबर, कब है ? जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

महाकुंभ से मिलने वाली इन तीन चीजों के बगैर जीवन हमेशा अधूरा, जानिए क्यों जरूरी है आपके लिए महाकुंभ

महाकुंभ से मिलने वाली इन तीन चीजों के बगैर जीवन हमेशा अधूरा, जानिए क्यों जरूरी है आपके लिए महाकुंभ

सफला एकादशी का व्रत रखने से जीवन में आती है सफलता, शांति और समृद्धि

सफला एकादशी का व्रत रखने से जीवन में  आती है सफलता, शांति और समृद्धि