सेंसेक्स 80 000 केकरीब , मोदी सरकार में 3 गुना बढ़ा बाजार, निफ्टी 25000 की ओर

मुंबई

आज जून का आखिरी कारोबारी दिन है। अगले सोमवार से जुलाई का महीना शुरू हो जाएगा। इस महीने शेयर बाजार ने ऑल-टाइम हाई के साख क्रैश के रिकॉर्ड भी बनाए हैं। 4 जून को शेयर बाजार में 4 साल में सबसे बड़ी गिरावट आई थी। वहीं, बीते सत्र में स्टॉक मार्केट के दोनों एक्सचेंज ऑल-टाइम हाई पर पहुंचकर बंद हुए थे।

28 जून को सेंसेक्स और निफ्टी नए रिकॉर्ड बना कर खुले हैं। आज सेंसेक्स 256.3 अंक चढ़कर 79,499.48 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 41.40 अंक या 0.17 फीसदी चढ़कर 24,085.90 अंक पर पहुंच गया।

 सेंसेक्स ऑल टाइम हाई पर

शेयर मार्केट आज भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुलने के चंद मिनट बाद ही लगातार चौथे दिन नया इतिहास रच दिया है। सेंसेक्स ने आज फिर 79546 का नया हाई बनाया। जबकि, निफ्टी 24124 पर पहुंच गया। निफ्टी टॉप गेनर में डॉक्टर रेड्डी लैब्स, दिविस लैब्स, ओएनजीसी, हिन्डाल्को और कोल इंडिया जैसे स्टॉक्स थे। जबकि, टॉप लूजर में अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स और मारुति।

 रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला बाजार

शेयर मार्केट आज भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुलने में कामयाब रहा। सेंसेक्स अपने कदम 80000 के लेवल की ओर मजबूती से बढ़ा चुका है। जबकि, निफ्टी 25000 की ओर चल पड़ा है। आज बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पहली बार 79457 के लेवल पर खुला। जबकि, निफटी 41 अंक ऊपर 24085 पर।

आज टूटेंगे रिकॉर्ड्स

आज इस महीने के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 को तेजी जारी रखने और रिकॉर्ड स्तर पर खुलने की उम्मीद है। क्योंकि, आज एशियाई बाजारों में तेजी रही, जबकि ट्रेजरी यील्ड में गिरावट के कारण अमेरिकी शेयर बाजार सूचकांक मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।

 सेंसेक्स का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन

बता दें 27 जून 2024 को सेंसेक्स ने नए शिखर 79396.03 और निफ्टी 50 ने 24087.45 को छुआ। इससे पहले 26 जून को सेंसेक्स 78759.4 और निफ्टी 23,889.90 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचे था। जबकि, 25 जून को सेंसेक्स ने 78164.71 नया ऑल टाइम हाई बनाया और निफ्टी ने 23,754.15 पर पहुंच कर इतिहास रच दिया।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

सेंसेक्स की कंपनियों में सन फार्मा, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील और नेस्ले के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि अदाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक और मारुति के शेयर लाल निशान पर हैं।

    बाजार की गति में सेंसेक्स को 80,000 के स्तर तक ले जाने की क्षमता है। हालिया रैली में स्वस्थ प्रवृत्ति यह है कि यह आरआईएल, भारती और प्रमुख निजी क्षेत्र के बैंकों जैसे बुनियादी रूप से मजबूत लार्जकैप द्वारा संचालित है।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए।

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 7,658.77 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.49 प्रतिशत चढ़कर 86.81 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
भारतीय करेंसी में तेजी

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.42 पर खुली और शुरुआती सौदों में ग्रीनबैक के मुकाबले 83.37 पर कारोबार करने के लिए आगे बढ़ी, जो अपने पिछले बंद स्तर से 8 पैसे की वृद्धि दर्ज करती है। गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 83.45 पर बंद हुआ।

admin

Related Posts

देश में 5 साल में पहली बार कम हुए एटीएम, सबसे ज्यादा गिरावट ग्रामीण इलाकों में हुई

मुंबई देश में पिछलेबैंकरों ने कहा कि पेमेंट टूल के रूप में यूपीआई और कार्ड के उभरने से नकदी का यूज कम हो गया है। इस कारण एटीएम अव्यावहारिक हो…

भारतीय शेयर बाजार आज लगातार तीसरे दिन सपाट बंद, सीपीआई डेटा से पहले सेंसेक्स में 16 अंक की मामूली बढ़त

मुंबई भारतीय शेयर बाजार बुधवार को लगातार तीसरे दिन सपाट बंद हुआ। कारोबार के अंत में निफ्टी के पीएसयू बैंक, मीडिया, एनर्जी और प्राइवेट बैंक सेक्टर में बिकवाली देखी गई।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धर्म

साल की आखिरी अमावस्या के दिन कैसे करें पितरों का तर्पण

साल की आखिरी अमावस्या के दिन कैसे करें पितरों का तर्पण

इन पांच प्राणियों को खिलाएं खाना, रहेगी स्थिर लक्ष्मी

इन पांच प्राणियों को खिलाएं खाना, रहेगी स्थिर लक्ष्मी

12 दिसंबर से 3 राशियों को होगा लाभ ही लाभ

12 दिसंबर से 3 राशियों को होगा लाभ ही लाभ

गुरुवार को करें ये काम, जीवन में कभी भी दुर्भाग्य दस्तक नहीं देगा

गुरुवार को करें ये काम, जीवन में कभी भी दुर्भाग्य दस्तक नहीं देगा

जीवन के हर सवाल का जवाब है भगवत गीता

जीवन के हर सवाल का जवाब है भगवत गीता

11 दिसंबर से 3 राशियों को होगा लाभ ही लाभ

11 दिसंबर से 3 राशियों को होगा लाभ ही लाभ