देश के भूजल स्तर में छह प्रतिशत का सुधार हुआ , सुरक्षित क्षेत्र भी 63 प्रतिशत से बढ़ कर 73 प्रतिशत हो गया

नई दिल्ली
 सरकार ने  बताया कि देश के भूजल स्तर में छह प्रतिशत का सुधार हुआ है और भूजल सुरक्षित क्षेत्र भी 63 प्रतिशत से बढ़ कर 73 प्रतिशत हो गया है।

जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी देते हुए बताया कि भूजल स्तर में गिरावट 2017 में 17 प्रतिशत थी जो 2023 में घट कर 11 प्रतिशत रह गई है। उन्होंने कहा ‘‘इस प्रकार भूजल स्तर में छह प्रतिशत का सुधार हुआ है।

निर्दलीय सदस्य कार्तिकेय शर्मा के पूरक प्रश्न के उत्तर में पाटिल ने यह भी बताया कि भूजल सुरक्षित क्षेत्र भी 63 प्रतिशत से बढ़ कर 73 प्रतिशत हो गया है।

बीजद के सुजीत कुमार के पूरक प्रश्न के उत्तर में पाटिल ने बताया कि देश स्वाधीनता के 75 वर्ष पूरे होने पर मनाए गए अमृत महोत्सव के दौरान, हर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाए गए और इसका सकारात्मक परिणाम मिला है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकारों से मिली रिपोर्ट के अनुसार, भूजल स्तर बढ़ा है और उसकी गुणवत्ता भी सुधरी है लेकिन यह कार्य सतत करते रहना होगा वरना भूजल स्तर नीचे चला जाएगा।

उन्होंने कहा ‘‘वर्षा जल संरक्षण के लिए भी ध्यान देना होगा। मंत्रालय ने इस बारे में विभिन्न योजनाएं बनाई हैं।’’

पाटिल ने कहा कि पानी को साफ रखने के लिए और स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने के लिए सरकार की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है।

भाजपा के केसरीदेव सिंह झाला के पूरक प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि गुजरात में कभी पानी की कमी थी लेकिन जब नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने जो योजनाएं बनाईं उनकी वजह से आज राज्य को भरपूर पानी मिल रहा है और किसान तीन तीन फसल ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गुजरात में आज सीमा की सुरक्षा में लगे जवानों को भी पीने का साफ पानी मिल रहा है।

समाजवादी पार्टी की जया बच्चन ने भूजल के उपयोग संबंधी अनापत्ति प्रमाणपत्र की शर्तों का उल्लंघन करने पर सजा के बारे में जानना चाहा।

इस पर पाटिल ने कहा कि भूजल के उपयोग संबंधी अनापत्ति प्रमाणपत्र की शर्तों का उल्लंघन करने पर नियमों के अनुसार सजा देने का प्रावधान है।

एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में पाटिल ने बताया कि आर्सेनिक और फ्लोराइड के संदूषण वाले पानी की सफाई के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेयजल गुणवत्ता परीक्षण के लिए प्रयोगशालाओं का नेटवर्क है और हर राज्य में यह सुविधाएं हैं। उन्होंने कहा ‘‘ यहां तक की ग्राम पंचायतों तक को यह सुविधा मुहैया कराई गई है और स्थानीय समुदाय की महिलाओं को भी इसके लिए प्रशिक्षण दिया जाता है।’’

पाटिल ने बताया की देश की स्वाधीनता के बाद ‘‘70 वर्ष तक हर गांव में पानी नहीं पहुंच पाया। इसीलिए ‘जल जीवन मिशन’ योजना शुरु की गई जिसका सबसे अधिक लाभ महिलाओं को हुआ। उनका 75 प्रतिशत समय पानी के प्रबंध करने में लगता था और इसके बावजूद उन्हें शुद्ध पानी नहीं मिल पाता था। यह उनका एक तरह से सशक्तीकरण है। करीब 25 लाख महिलाओं को पानी की गुणवत्ता जांचने का प्रशिक्षण दिया गया है।’’

उन्होंने कहा कि 19 करोड़ घरों को ‘जल जीवन मिशन’ योजना के तहत पानी दिया जा रहा है और दो वर्ष में साढ़े छह करोड़ लोग इस योजना के दायरे में आए हैं।

उन्होंने कहा ‘‘केंद्र ने राज्य सरकार का भी बोझ हल किया है। प्रदूषित पानी से बीमारियां होती थीं लेकिन शुद्ध पानी मिलने से काफी हद तक यह समस्या दूर हुई है। इस तरह से राज्य सरकार का बोझ भी कम हुआ है।’’

उन्होंने कहा कि योजना के तहत केंद्र सरकार आर्थिक मदद और तकनीकी सहायता देती है और योजना का कार्यान्वयन राज्य सरकार का जिम्मा है। हाल ही में इस संबंध में राज्य सरकारों से बातचीत भी हुई।

भाजपा के अशोक चाव्हाण ने कहा कि केंद्र की ओर से 90 प्रतिशत राशि दी जाती है और राज्य सरकार का खर्च दस प्रतिशत होता है। विभिन्न एजेंसियों के काम में विलंब होने की वजह से योजना के क्रियान्वयन में विलंब होता है। ऐसी एजेंसियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। पाटिल ने बताया कि इस संबंध में कदम उठाए जा रहे हैं।

 

 

admin

Related Posts

अविश्वास प्रस्ताव पर बोले खड़गे- पक्षपातपूर्ण व्यवहार किया है. आज सदन में चर्चा कम और राजनीति ज्यादा हो रही है

नई दिल्ली राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभापति को निष्पक्ष होना चाहिए. सभापति…

मतपत्रों द्वारा वोट देने के लिए जल्द ही भारत जोड़ो यात्रा जैसा एक बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू किया जाएगा: पटोले

मार्कडवाडी महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस ने समिति अध्यक्ष नाना पटोले कहा कि लोकतंत्र में वोट देने के अधिकार की रक्षा करने और मतपत्र के माध्यम से चुनाव सुनिश्चित करने के लिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धर्म

साल की आखिरी अमावस्या के दिन कैसे करें पितरों का तर्पण

साल की आखिरी अमावस्या के दिन कैसे करें पितरों का तर्पण

इन पांच प्राणियों को खिलाएं खाना, रहेगी स्थिर लक्ष्मी

इन पांच प्राणियों को खिलाएं खाना, रहेगी स्थिर लक्ष्मी

12 दिसंबर से 3 राशियों को होगा लाभ ही लाभ

12 दिसंबर से 3 राशियों को होगा लाभ ही लाभ

गुरुवार को करें ये काम, जीवन में कभी भी दुर्भाग्य दस्तक नहीं देगा

गुरुवार को करें ये काम, जीवन में कभी भी दुर्भाग्य दस्तक नहीं देगा

जीवन के हर सवाल का जवाब है भगवत गीता

जीवन के हर सवाल का जवाब है भगवत गीता

11 दिसंबर से 3 राशियों को होगा लाभ ही लाभ

11 दिसंबर से 3 राशियों को होगा लाभ ही लाभ