अमरपाटन
अमरपाटन स्थित झोलाछाप चिकित्सकों में मचा हड़कंप क्लीनिक बंद कर फरार हुए सभी झोलाछाप चिकित्सक। जाँच दल जैसे ही रामगढ़ पहुँची तो टीम को देख भाग पड़ा झोलाछाप बंगाली चिकित्सक विनय विश्वास। क्लीनिक को टीम द्वारा सील कर दिया गया है एवं थाना ताला को सूचित कर दिया गया है। इसी तरह मुकुंदपुर के बाजार में डॉ राजेश कुमार कचेर जो की होम्योपैथी डॉक्टर हैं वो अंग्रेजी दवाई करते पाये गये और उनके पास संबंधित दस्तावेज नहीं थे, उनकी क्लिनिक भी टीम के द्वारा बंद करवा दी गई है। इसी क्रम में मुकुंदपुर में झोलाछाप बंगाली चिकित्सक एम.के. विश्वास के यहाँ छापा मारा गया जहां पे उसकी क्लिनिक बंद पायी गई और अग़ल बग़ल वालों से पूछताछ में पता चला कि 2-3 दिन से क्लिनिक बंद कर के झोलाछाप चिकित्सक ग़ायब है।
बीकानेर: सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बम फटने से दो सैनिकों की मौत
बीकानेर बीकानेर के महाजन थाना क्षेत्र में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां युद्धाभ्यास के दौरान अचानक बम फट गया, जिससे…