सालभर में 95% उछल गई गौतम अडानी के परिवार की वेल्थ

मुंबई
 अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने पिछले साल जनवरी में अडानी ग्रुप के खिलाफ एक रिपोर्ट जारी की थी। इससे ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई थी। लेकिन हुरुन इंडिया 2024 रिच लिस्ट के मुताबिक पिछले एक साल में अडानी परिवार की कुल वेल्थ 5,65,503 करोड़ रुपये की तेजी आई। इससे भारत और एशिया के दूसरे बड़े रईस गौतम अडानी की फैमिली वेल्थ 95% बढ़कर 11.6 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई। इसके साथ ही अडानी परिवार देश का सबसे अमीर परिवार हो गया है। उसने अंबानी परिवार को पीछे छोड़ दिया है। पिछले 5 साल में देश के टॉप 10 रईसों में से अडानी की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा तेजी आई है। हिंडनबर्ग संकट के बावजूद उनकी नेटवर्थ 10,21,600 करोड़ रुपये बढ़ी है। अडानी ग्रुप देश का तीसरा बड़ा औद्योगिक घराना है। इसका बिजनस एयरपोर्ट, पोर्ट, पावर, एफएमसीजी, रियल्टी, इन्फ्रा, सीमेंट और मीडिया समेत कई सेक्टर्स में फैला है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद गौतम अडानी (62) और उनके परिवार ने फीनिक्स की तरह वापसी की। पिछले साल की तुलना में उनकी वेल्थ में 95% की बढ़ोतरी हुई है और यह परिवार इस साल की रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गया है। अडानी फैमिली की कुल वेल्थ 11,61,800 करोड़ रुपये हो गई है। अडानी की नेटवर्थ में पिछले एक साल में तेजी की वजह ग्रुप के शेयरों में आई तेजी है। इस दौरान अडानी पोर्ट्स में सबसे ज्यादा 98% की तेजी आई है। इसी तरह अडानी एनर्जी, अडानी गैस, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी पावर के शेयरों में औसतन 76% की बढ़ोतरी हुई है। अडानी 101 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ भारत के दूसरे और दुनिया के 15वें बड़े रईस हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 16.9 अरब डॉलर की तेजी आई है।

कौन-कौन हैं टॉप 10 में

अडानी परिवार साल में 2020 में चौथे स्थान पर था। उसके बाद से उसकी वेल्थ में आठ गुना तेजी आई है। अमीरों की सूची में अडानी परिवार सबसे ऊपर है जबकि मुकेश अंबानी का परिवार 10,14,700 करोड़ रुपये की वेल्थ के साथ दूसरे स्थान पर है। पिछले एक साल में अंबानी की वेल्थ 25% बढ़ी है। मुकेश अंबानी भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस हैं। आईटी कंपनी एचसीएल के फाउंडर शिव नाडर का परिवार 314,000 करोड़ रुपये की वेल्थ के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वैक्सीन किंग साइरस एस पूनावाला 289,800 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। सूची में शामिल अन्य अरबपतियों में दिलीप सांघवी, कुमार मंगलम बिड़ला, हिंदुजा परिवार, राधाकिशन दमानी, अजीम प्रेमजी और नीरज बजाज शामिल हैं।

2024 हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक देश में 1,539 ऐसे लोग हैं जिनकी संपत्ति कम से कम 1,000 करोड़ रुपये है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल वेल्थ में 46% की वृद्धि हुई है जबकि औसत संपत्ति 25% बढ़ी है। इस लिस्ट में शामिल 1,334 व्यक्तियों की वेल्थ में पिछले साल में वृद्धि हुई है या वह स्थिर रही है। इनमें 272 नए चेहरे हैं। 205 रईसों की संपत्ति में गिरावट आई है जबकि 45 लोग इस लिस्ट से बाहर हो चुके हैं। भारत में अरब 334 बिलिनेयर हैं। पिछले साल की तुलना में यह संख्या 75 अधिक है। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को पहली बार इस लिस्ट में जगह मिली है। जेप्टो के 21 साल के फाउंडर केवल्य वोहरा इस लिस्ट में शामिल सबसे युवा बिलिनेयर हैं।

admin

Related Posts

देश में 5 साल में पहली बार कम हुए एटीएम, सबसे ज्यादा गिरावट ग्रामीण इलाकों में हुई

मुंबई देश में पिछलेबैंकरों ने कहा कि पेमेंट टूल के रूप में यूपीआई और कार्ड के उभरने से नकदी का यूज कम हो गया है। इस कारण एटीएम अव्यावहारिक हो…

भारतीय शेयर बाजार आज लगातार तीसरे दिन सपाट बंद, सीपीआई डेटा से पहले सेंसेक्स में 16 अंक की मामूली बढ़त

मुंबई भारतीय शेयर बाजार बुधवार को लगातार तीसरे दिन सपाट बंद हुआ। कारोबार के अंत में निफ्टी के पीएसयू बैंक, मीडिया, एनर्जी और प्राइवेट बैंक सेक्टर में बिकवाली देखी गई।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धर्म

साल की आखिरी अमावस्या के दिन कैसे करें पितरों का तर्पण

साल की आखिरी अमावस्या के दिन कैसे करें पितरों का तर्पण

इन पांच प्राणियों को खिलाएं खाना, रहेगी स्थिर लक्ष्मी

इन पांच प्राणियों को खिलाएं खाना, रहेगी स्थिर लक्ष्मी

12 दिसंबर से 3 राशियों को होगा लाभ ही लाभ

12 दिसंबर से 3 राशियों को होगा लाभ ही लाभ

गुरुवार को करें ये काम, जीवन में कभी भी दुर्भाग्य दस्तक नहीं देगा

गुरुवार को करें ये काम, जीवन में कभी भी दुर्भाग्य दस्तक नहीं देगा

जीवन के हर सवाल का जवाब है भगवत गीता

जीवन के हर सवाल का जवाब है भगवत गीता

11 दिसंबर से 3 राशियों को होगा लाभ ही लाभ

11 दिसंबर से 3 राशियों को होगा लाभ ही लाभ