नव्या नवेली नंदा को कैसे मिला IIM अहमदाबाद में एडमिशन?

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान IIM अहमदाबाद पढ़ने पहुंच गई हैं। उन्हें दो साल के लिए इसमें एडमिशन मिल गया है। जहां नव्या नवेली के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, वहीं लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए। कुछ यूजर्स ने IIM-A की एक प्रोफेसर को सोशल मीडिया पर टैग करके पूछा कि आखिर अमिताभ की नातिन नव्या को किस आधार पर एडमिशन मिला है। क्या उन्होंने CAT क्लियर किया था? क्या उन्हें 99.9 पर्सेंट मिले?

मालूम हो कि 26 वर्षीय Navya Naveli Nanda ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर IIM-A की कुछ टीचर्स और दोस्तों के साथ तस्वीरें शेयर की थीं। साथ ही यह गुड न्यूज शेयर की थी कि पढ़ाई पूरी करने के लिए उन्हें IIM अहमदाबाद में एडमिशन मिल गया है। उन्होंने कहा कि उनका सपना पूरा हो गया है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर लोगों के बीच बहस छिड़ गई। बहुत से लोगों को इस बात पर हैरानी हुई कि एक स्टार किड को इतने प्रतिष्ठित संस्थान में एडमिशन मिल गया।

नव्या को किस आधार पर मिला एडमिशन? प्रोफेसर ने बताया सच

कुछ लोगों को इस बात की भी हैरानी हुई कि क्या नव्या नवेली नंदा को आईआईएम अहमदाबाद में कोटा पर एडमिशन मिला। इस पर IIM अहमदाबाद के एक प्रोफेसर ने नव्या नवेली का पक्ष लिया और बताया कि अमिताभ की नातिन को किस आधार पर एडमिशन मिला। IIM-A की असोसिएट प्रोफेसर प्रमिला अग्रवाल ने X पर एक यूजर को जवाब दिया। यूजर ने सवाल किया था कि क्या नव्या नवेली नंदा को NRI या फिर मैनेजमैंट कोटा के जरिए एडमिशन मिला।

'नव्या का सॉलिड CV है, कट-ऑफ और इंटरव्यू क्लियर किया'

प्रोफेसर ने जवाब में लिखा, 'यह मानकर IIM-A का अपमान न करें कि हमारे पास इस कार्यक्रम के लिए कोई कोटा, कटऑफ और इंटरव्यू है। नव्या किसी आम कैंडिडेट की तरह ही कट-ऑफ और इंटरव्यू क्लियर किया। उनका काफी सॉलिड सीवी है। और वैसे भी आपको CAT की जरूरत नहीं है। इंडिया में लंबे समय से इस बात पर बहस होती रही है कि उच्च शिक्षा के लिए अमीर और बड़े परिवार के बच्चे बाहर पढ़ने क्यों जाते हैं। वो भारतीय कॉलेजों में क्यों नहीं पढ़ते? और अब जब एक महिला ऑनलाइन एमबीए के लिए IIM-A पहुंची तो हर तरफ हलचल मच गई।

नव्या नवेली ने जो कोर्स अप्लाई किया, उसके लिए जरूरी शर्तें

नव्या ने जिस BPGP प्रोग्राम के लिए अप्लाई किया है, उसके लिए किसी भी कोर्स में ग्रेजुएट होना जरूरी है। जो कैंडिडेट है, उसके बाद बिजनेसमैन के तौर पर 3 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए, जोकि नव्या के पास है। उम्र 24 साल तक होनी चाहिए और नव्या ये सभी फुलफिल करती हैं। वह बिजनेसवुमन हैं और आरा-हेल्थ की फाउंडर हैं। इसके अलावा नव्या नवेली नंदा अपना पॉडकास्ट भी चलाती हैं।

  • admin

    Related Posts

    मिशन इम्पॉसिबल के 8वें पार्ट का ट्रेलर रिलीज, कमाई का भी टूटेगा रिकॉर्ड, ​3300 करोड़ के बजट से बनी

     टॉम क्रूज अपनी मच अवेटेड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल के 8वें पार्ट ट्रेलर रिलीज कर दिया है और इसी वजह से इस फिल्म की दुनिया भर में चर्चा शुरू हो गई…

    ऊंची दुकान फीका पकवान बनकर रह गई सलमान खान की ‘सिकंदर’

    मुंबई सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के बाद सलमान की सबसे कम ओपनिंग डे नंबर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    धर्म

    आज बुधवार 09 अप्रैल 2025 का पढ़ें दैनिक राशिफल

    आज बुधवार 09 अप्रैल  2025 का पढ़ें दैनिक राशिफल

    शादी से पहले जरूरी है ग्रह शांति पूजा, जाने क्यों ?

    शादी से पहले जरूरी है ग्रह शांति पूजा, जाने क्यों ?

    08 अप्रैल 2025 मंगलवार सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य

    08 अप्रैल 2025 मंगलवार सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य

    कामदा एकादशी पर क्या खाएं और क्या नहीं

    कामदा एकादशी पर  क्या खाएं और क्या नहीं