छत्तीसगढ़-सुकमा के गांव में बाढ़ से 20 मकान ढहे

सुकमा.

सुकमा जिले में बीते 10 दिनों से लगातार हो रही बारिश का प्रभाव अब सीधे जनजीवन पर पड़ता नजर आ रहा है। बाढ़ का पानी अब सीधे लोगों के घरों में घुस रहा है, जिससे लोगों के मन में भय वातावरण भी बन रहा है। ग्रामीण इलाकों की अगर बात की जाए तो ग्रामीण इलाकों में नदी से लगे हुए गांव में जल भराव की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है।

देर रात सुकमा जिले के तोंगपाल थाना क्षेत्र अंतर्गत चितलनार गांव में अचानक पानी भर गया। इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी पुलिस प्रशासन और विधायक विनायक गोयल के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ता भी चितलनार गांव पहुंचे। इस दौरान लगभग 40 घरों के ग्रामीणों को नजदीक के प्राथमिक शाला में शिफ्ट कराया गया और उनके सोने और भोजन की व्यवस्था की गई। सुबह जब इलाके का मौका मुआयना किया गया, तब 20 से अधिक मकान ध्वस्त पाए गए। इधर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में सुकमा जिले में रेड अलर्ट जारी किया है और तेज आंधी बारिश के साथ अलग-अलग इलाकों में गाज गिरने की संभावना जताई है। इसको लेकर सुकमा कलेक्टर हरीश ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है और कहा है कि कच्चे और जर्जर मकान से दूरी बनाएं, सुरक्षित ठिकानों पर जाएं, बारिश और बादल गर्जन की स्थिति में पेड़ के नीचे ना रहें आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें।

नियंत्रणकर्ता अधिकारियों के नंबर जारी
मानसून वर्ष-2024 में अतिवृष्टि एवं बाढ़ तथा अन्य प्राकृतिक आपदाओं से निपटने एवं राहत व्यवस्था कार्य को दृष्टिगत रखते हुए, कलेक्टर हरिस.एस ने जिले में बाढ़ आपदा राहत कन्ट्रोल रूम की स्थापना किया गया है। जिला एवं तहसील स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर, नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अनुविभागीय और तहसील स्तर पर प्रभारी अधिकारी बाढ़ नियंत्रण के स्थानीय नियंत्रण अधिकारी होंगे। जिला स्तरीय हेतु नोडल अधिकारी गजेन्द्र ठाकुर, अपर कलेक्टर को कार्यालय दूरभाष क्रमांक 07864-284012 एवम् दूरभाष क्रमांक 94063-78849, अनुविभाग सुकमा हेतु नोडल अधिकारी सूरज कश्यप अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुकमा दूरभाष क्रमांक 9399973035, अनुविभाग कोंटा हेतु नोडल अधिकारी शबाब खान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुकमा कार्यालय दूरभाष क्रमांक 07866-261622, दूरभाष क्रमांक 93406-76224। अनुविभाग छिंदगढ़ हेतु  विजय प्रताप खेश कार्यालय दूरभाष क्रमांक 07863-299046, दूरभाष क्रमांक 99778-75252 तहसील सुकमा एवं गादीरास हेतु परमेश्वर लाल मण्डावी दूरभाष क्रमांक 07864-284282 दूरभाष क्रमांक 77728-07710, तहसील कोण्टा हेतु योपेन्द्र कुमार पात्रे नायब तहसीलदार कार्यालय दूरभाष क्रमांक07866-261622 दूरभाष क्रमांक 97708-79003, तहसील छिंदगढ़ एवम् तोंगपाल हेतु इरसाद अहमद तहसीलदार कार्यालय दूरभाष क्रमांक 07863-299047 दूरभाष क्रमांक 94063-68008 तहसील दोरनापाल एवम् जगरगुंडा हेतु राजेश सोमवंशी नायब दूरभाष क्रमांक 94255-22630, जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष दूरभाष क्रमांक 07864-284012 है। यह कंट्रोल रूम से आपात स्थिति में संपर्क कर सकते है।

admin

Related Posts

चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं और समर्थन प्रदान किया जाएगा: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

नई दिल्ली पैरा ओलंपिक समिति ऑफ इंडिया (पीसीआई) के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बीजेपी महिला मोर्चा…

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा- समाजिक एकता और भाईचारा बढ़ाने में सामूहिक विवाह बेहद सहायक

भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम हमारी सरकार की उस प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं जिसमें हम प्रदेश की हर बेटी को सम्मान और गरिमा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धर्म

आज शनिवार 11 मई 2025 का पढ़ें दैनिक राशिफल

आज शनिवार 11 मई 2025 का पढ़ें दैनिक राशिफल

बुधादित्य योग से मेष समेत इन 5 राशियों को मिला लाभ

बुधादित्य योग से मेष समेत इन 5 राशियों को मिला लाभ

10 मई 2025 शनिवार, सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य

10 मई 2025 शनिवार, सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य

शुक्रवार 09 मई 2025: बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत, मिलेगी बड़ी सफलता

शुक्रवार 09 मई 2025: बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत, मिलेगी बड़ी सफलता