मध्य प्रदेश में इस साल मौसम ने ली 640 जानें, बिजली गिरने और बारिश की वजह से हुईं हैं मौतें

भोपाल
 मध्य प्रदेश में इस बार मानसून ने कहर बरपाया है। भारी बारिश के कारण अब तक 640 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा बारिश से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों का है, जिनके शव बरामद किए जा चुके हैं। राज्य में मानसून के दौरान 15% ज्यादा बारिश हुई है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

12 सितंबर को ही 14 शव बरामद

पिछले हफ़्ते 12 सितंबर को ही राज्य भर में बचाव अभियान के दौरान 14 शव बरामद हुए थे। लगातार हो रही बारिश और बाढ़ को देखते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को छुट्टी पर नहीं जाने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश की आशंका जताई है, जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है।

बिजली गिरने से 380 मौतें

इस साल जनवरी से अगस्त तक बिजली गिरने से लगभग 380 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा पूरे साल का है, न कि सिर्फ़ चार महीने के मानसून का। बिजली गिरने से होने वाली मौतों के आंकड़े मौसम विभाग मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर इकट्ठा करता है। राज्य आपदा मोचन बल (SDERF) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) ने राज्य में बचाव अभियान चलाया। हवाई बचाव अभियान भी चलाए गए।

15 फीसदी ज्यादा बारिश हुई

मध्यप्रदेश में मानसून 1 जून से 30 सितंबर तक रहता है। राज्य में 1 जून से 17 सितंबर तक 1040.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि इस दौरान सामान्य बारिश 905.3 मिलीमीटर होती है। यानी इस बार 15% ज़्यादा बारिश हुई है। रीवा जिले को छोड़कर बाकी सभी जिलों में औसत या उससे ज़्यादा बारिश हुई है।

31 बांधों के गेट खोले गए

पिछले हफ़्ते, राज्य के 54 में से 31 बांधों के गेट खोल दिए गए थे। 12 सितंबर को, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि राज्य में 30 सितंबर तक बारिश की संभावना है। ज़्यादा बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को छुट्टी पर नहीं जाने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि जान जाने की स्थिति में परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाए।

30 सितंबर तक बारिश की संभावना

वहीं, 30 सितंबर तक बारिश की संभावना है। ज़्यादा बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को छुट्टी पर नहीं जाने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि जान जाने की स्थिति में परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाए।"

कोटा से अधिक बारिश

मानसून खत्म होने में अभी कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन राज्य में बारिश का सालाना कोटा पहले ही पार हो चुका है। 990 मिलीमीटर के सालाना सामान्य बारिश कोटे के मुकाबले राज्य में 1040.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है। कई जिलों में नए सिस्टम बनने और भारी बारिश की चेतावनी के साथ, बारिश के आंकड़े, संभवतः मरने वालों की संख्या भी बढ़ सकती है। मानसून में और भी लोगों की जान जाने की आशंका अब भयावह लगती है।

admin

Related Posts

रेलवे ट्रैक पर रखा 7 मीटर लंबा खंभा, लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक से बचाई ट्रेन, दून एक्सप्रेस को बेपटरी करने की साजिश नाकाम

रामपुर नैनी दून एक्सप्रेस को बेपटरी करने की एक बड़ी साजिश रामपुर में नाकाम हो गई, जब रेलवे ट्रैक पर 7 मीटर लंबा खंभा रखा गया। यह खतरनाक प्रयास ट्रेन…

मुख्यमंत्री योगी ने कहा- माफिया सरकार चलाते थे, ‘बबुआ’ 12 बजे तक सोता था

अयोध्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा) पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि हर जिले का बड़ा माफिया और गुंडा सपा से जुड़ा था।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धर्म

20 सितम्बर शुक्रवार को इन राशियों में दिखेगा लाभ

20 सितम्बर शुक्रवार को इन राशियों में दिखेगा लाभ

अगर आंख का ये हिस्सा फड़क रहा है तो जरूर मिलेगा आर्थिक लाभ

अगर आंख का ये हिस्सा फड़क रहा है तो जरूर मिलेगा आर्थिक लाभ

19 सितम्बर गुरुवार को इन राशियों में दिखेगा लाभ

19 सितम्बर गुरुवार को इन राशियों में दिखेगा लाभ

18 सितम्बर बुधवार को इन राशियों में दिखेगा लाभ

18 सितम्बर बुधवार को इन राशियों में दिखेगा लाभ

17 सितम्बर मंगलवार को इन राशियों में दिखेगा लाभ

17 सितम्बर मंगलवार को इन राशियों में दिखेगा लाभ

18 सितंबर को साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण

18 सितंबर को साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण