अमृतसर
सीमा पार ड्रग नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जिसकी जानकारी पंजाब के डी. जी.पी. गौरव यादव ने एक्स अकाउंट पर शेयर की है। डी.जी.पी. ने लिखा है कि एस.एस.ओ.सी. अमृतसर ने सीमा पार हेरोइन तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया और 6 किलो हेरोइन, 67 जिंदा कारतूस, 2 मैगजीन, 6 मोबाइल फोन बरामद किए।
उन्होंने बताया कि एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत एफ.आई.आर. दर्ज की गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच की जा रही है। डी.जी.पी. ने आगे लिखा कि पंजाब पुलिस माननीय मुख्यमंत्री भगवंत मान की सोच के अनुरूप पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।