बिहार बोर्ड ने आज मैट्रिक व इंटर एग्जाम समेत वर्ष 2025 की विभिन्न परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया

पटना
बिहार बोर्ड ने शनिवार को मैट्रिक व इंटर एग्जाम समेत वर्ष 2025 की विभिन्न परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा तिथियों की भी घोषणा की। बिहार बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक इंटरमीडिएट यानी 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी तक और मैट्रिक यानी 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी तक होगी। बिहार बोर्ड मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट मार्च-अप्रैल में जारी होगा। इसके बाद सप्लीमेंट्री और विशेष परीक्षा आयोजित होगी। मई-जून में सप्लीमेंट्री परीक्षा का भी रिजल्ट जारी किया जाएगा। बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा के लिए 1289601 विद्यार्थी और मैट्रिक परीक्षा के लिए 158189 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।

बिहार बोर्ड मैट्रिक, इंटर परीक्षा 2025 का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे शुरू होगी और दोपहर 12:45 बजे समाप्त होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी।
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा डेटशीट 2025 ( Bihar Board Matric Datesheet 2025)
17 फरवरी
पहली शिफ्ट- मातृभाषा (101 हिंदी, 102 बांग्ला, 103 उर्दू, 104 मैथिली)
दूसरी शिफ्ट- मातृभाषा (201 हिंदी, 202 बांग्ला, 203 उर्दू, 204 मैथिली)
18 फरवरी
पहली शिफ्ट- 110 गणित
19 फरवरी
पहली शिफ्ट- द्वितीय भारतीय भाषा
(हिन्दी भाषियों के लिए 105-संस्कृत, 107-अरबी, 108-फारसी एवं 109-भोजपुरी में से कोई एक भाषा तथा अहिन्दी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा 106-हिन्दी)

दूसरी शिफ्ट-द्वितीय भारतीय भाषा
(हिन्दी भाषियों के लिए 205-संस्कृत, 207-अरबी, 208-फारसी एवं 209-भोजपुरी में से कोई एक भाषा तथा अहिन्दी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा 206-हिन्दी)
20 फरवरी
पहली शिफ्ट – 111 सामाजिक विज्ञान
दूसरी शिफ्ट – 211 सामाजिक विज्ञान
21 फरवरी
पहली शिफ्ट – 112 विज्ञान
दूसरी शिफ्ट – 212 विज्ञान
22 फरवरी
पहली शिफ्ट – 113 अंग्रेजी (सामान्य)
दूसरी शिफ्ट – 213 अंग्रेजी (सामान्य)
(114-उच्च गणित, 115-वाणिज्य, 116-अर्थशास्त्र, 121-फारसी, 122-संस्कृत, 123-अरबी एवं 124-मैथिली)
(पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक)
(114-उच्च गणित, 115-वाणिज्य, 116-अर्थशास्त्र, 121-फारसी, 122-संस्कृत, 123-अरबी एवं 124-मैथिली)
(पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:15 बजे तक)
(214-उच्च गणित, 215-वाणिज्य, 216-अर्थशास्त्र, 221-फारसी, 222-संस्कृत, 223-अरबी एवं 224-मैथिली)
(अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 05:15 बजे तक)
(217-ललित कला, 218-गृह विज्ञान, 219-नृत्य एवं 220-संगीत)
(अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 04:45 बजे तक)
25 फरवरी – व्यावसायिक ऐच्छिक विषय
पहली शिफ्ट – व्यावसायिक ऐच्छिक विषय
127-सुरक्षा, 128-ब्यूटिशियन, 129-टूरिज्म, 130-रिटेल मैनेजमेंट, 131-ऑटोमोबाईल, 132-इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर, 133-ब्यूटी एंड वेलनेस, 134-टेलीकॉम एवं 135-आई०टी०/आई०टीज० ट्रेड

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा डेटशीट 2025 ( Bihar Board Inter Datesheet 2025)
1 फरवरी, 2025
पहली शिफ्ट – 119 – जीवविज्ञान (आई.एस.सी.), दर्शनशास्त्र (आई.ए.)
दूसरी शिफ्ट- 326 – अर्थशास्त्र (आईए), 219 – अर्थशास्त्र (आई.कॉम)
4 फरवरी
पहली शिफ्ट – 121 – गणित (आई.एस.सी.), 327 – गणित (आईए)
दूसरी शिफ्ट- 322 – राजनीति विज्ञान (आईए), 402 – फाउंडेशन कोर्स (वोकेश्नल),
5 फरवरी, 2025
पहली शिफ्ट – 117 – भौतिकी (आई.एससी)
दूसरी शिफ्ट- – 323 – भूगोल (आईए), 217 – बिजनेस स्टडीज (आई.कॉम)
6 फरवरी, 2025
पहली शिफ्ट – 105/124 – अंग्रेजी (आई.एससी)
दूसरी शिफ्ट- 205/223 – अंग्रेजी (आई.कॉम), 306/331 – हिंदी (आईए), 401 – हिंदी (वोकेश्नल)
7 फरवरी, 2025
पहली शिफ्ट- 118 – रसायन विज्ञान (आई.एससी)
दूसरी शिफ्ट- 305/330 – अंग्रेजी (आईए), 403 – अंग्रेजी (वोकेश्नल)
8 फरवरी, 2025
पहली शिफ्ट- 106/125 – हिंदी (आई.एस.सी.), 206/224 हिंदी (आई.कॉम),
दूसरी शिफ्ट- 321 इतिहास (आईए), 120 – कृषि (आई.एस.सी.), इलेक्टिव विषय ट्रेड पेपर – I (वोकेश्वनल)
10 फरवरी, 2025
पहली शिफ्ट-
इंटर साइंस
107- उर्दू, 108- मैथिली, 109- संस्कृत, 110- प्राकृत, 111- मगही, 112- भोजपुरी, 113-
अरबी, 114- फ़ारसी, 115-पाली, 116-बांग्ला
207- उर्दू, 208- मैथिली,209- संस्कृत, 210- प्राकृत, 211- मगही, 212- भोजपुरी, 213-
अरबी, 214- फ़ारसी, 215-पाली, 216-बंगला
307- उर्दू, 308- मैथिली, 309- संस्कृत, 310- प्राकृत, 311- मगही, 312- भोजपुरी, 313- अरबी, 314- फ़ारसी, 315- पाली , 316- बांग्ला
वोकेश्नल – 503- उर्दू, 504- मैथिली, 505- संस्कृत, 506- प्राकृत, 507- मगही, 508- भोजपुरी, 509- अरबी, 510- फ़ारसी, 511- पाली, 512- बांग्ला
दूसरी शिफ्ट-
324 – मनोविज्ञान (आईए), 218 – उद्यमिता (आई.कॉम)
11 फरवरी, 2025
पहली शिफ्ट- 318 – संगीत (आईए)
दूसरी शिफ्ट- 319 – गृह विज्ञान (आईए), इलेक्टिव विषय ट्रेड पेपर – II [विषय कोड 431 से 457 तक] (वोकेश्नल)

कैलेंडर में इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा, औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) परीक्षा, डीपीएड परीक्षा एवं सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के वर्ग-6 में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षाओं की तिथियां शामिल है।

– डीएलएड एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 27 फरवरी 2025 को होगी।
– आईटीआई भाषा विषय की परीक्षा 25 और 26 अप्रैल को होगी।
– सिमुलतला आवासीय विद्यालय के लिए कक्षा 11 की परीक्षा 25 जून को ली जाएगी।
-सिमुलतला कक्षा 6 के लिए परीक्षा 17 अक्टूबर 2025 और मुख्य परीक्षा 20 दिसंबर 2025 को होगा।

टॉपर्स की पुरस्कार राशि दोगुनी की गई
बिहार बोर्ड ने टॉपरों की पुरस्कार राशि दोगुनी करने की घोषण की है। मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के टॉपर को 2 लाख रुपए मिलेंगे। सेकंड टॉपर को डेढ़ लाख और तीसरे स्थान पर रहने वाले को 1 लाख रुपये मिलेंगे। इंटरमीडिएट में चौथे और पांचवे स्थान के लिए 30 हजार, मैट्रिक में चौथे से 10वीं रैंक के लिए 20 हजार रुपए दिए जाएंगे। साथ ही सभी को लैपटॉप भी मिलेगा जैसा कि वर्तमान में दिया जाता है।

छात्रवृत्ति राशि में भी इजाफा
इंटरमीडिएट और मैट्रिक के टॉपर के लिए छात्रवृत्ति योजना में भी 2025 से वृद्धि की जाएगी। मैट्रिक में टॉप 10 में रहने वाले को स्टूडेंट्स को अगले 2 साल के लिए प्रति माह 2000 रुपये दिए जाएंगे। इंटरमीडिएट के टॉप 5 के लिए भी छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाई गई है, उन्हें प्रति माह 2500 रुपये की राशि दी जाएगी।

बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2025 के सेकेंड डमी एडमिट कार्ड जारी कर चुका है। इसमें जरूरी करेक्शन करवाने के लिए छात्रों से कहा गया है। इसके साथ ही बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं के सभी विषयों के मॉडल पेपर भी जारी कर चुका है।

  • admin

    Related Posts

    फोटोनिक्स भी हैं फिजिक्स पसंद करने वालों के लिए अच्छा विकल्प

    सभी करियर कोर्सेस में सफलता के अवसर उपलब्ध होते हैं। पर कुछ ऐसे कोर्सेस भी होते हैं जिनके बारे में अधिक जानकारी नही होती हैं। ऐसे ही कोर्सेस में से…

    PNB में बिना Exam नौकरी पाने का मौका, बस पूरी करी होगी ये शर्तें, 100000 है मंथली सैलरी

    पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में नौकरी (Sarkari Naukri) की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक ने साइकोलॉजिस्ट और महिला साइकोलॉजिस्ट के पदों पर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    धर्म

    इन पांच प्राणियों को खिलाएं खाना, रहेगी स्थिर लक्ष्मी

    इन पांच प्राणियों को खिलाएं खाना, रहेगी स्थिर लक्ष्मी

    12 दिसंबर से 3 राशियों को होगा लाभ ही लाभ

    12 दिसंबर से 3 राशियों को होगा लाभ ही लाभ

    गुरुवार को करें ये काम, जीवन में कभी भी दुर्भाग्य दस्तक नहीं देगा

    गुरुवार को करें ये काम, जीवन में कभी भी दुर्भाग्य दस्तक नहीं देगा

    जीवन के हर सवाल का जवाब है भगवत गीता

    जीवन के हर सवाल का जवाब है भगवत गीता

    11 दिसंबर से 3 राशियों को होगा लाभ ही लाभ

    11 दिसंबर से 3 राशियों को होगा लाभ ही लाभ

    14 दिसंबर को मनाई जाएगी अन्नपूर्णा जयंती

    14 दिसंबर को मनाई जाएगी अन्नपूर्णा जयंती