उत्तर प्रदेश समेत इन राज्यों में ठंड का कहर, शीतलहर की चेतावनी, हो सकती है मूसलाधार बारिश

लखनऊ
उत्तर भारत में पड़ रही ठंड के बीच मौसम विभाग ने बताया है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से जम्मू कश्मीर, लद्दाख और उसके आसपास के इलाकों में 16 और 17 दिसंबर को बारिश, बर्फबारी होने वाली है। यानी कि मौसम बिगड़ने वाला है। इसके अलावा, आने वाले दिनों में यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, कल साउथईस्ट बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है, जिसकी वजह से दक्षिण में कई राज्यों में बारिश होगी। पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश हुई। इसके अलावा, पंजाब, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में शीतलहर देखी गई।

इन राज्यों में मूसलाधार बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि तमिलनाडु में 17 और 18 दिसंबर को भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है। इसके अलावा, 14 और फिर 16-19 नवंबर तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं, केरल में 14, 18, 19 दिसंबर को भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 17 और 18 दिसंबर को भारी बारिश का अलर्ट है। अंडमान और निकोबार द्वीप में 14 और 15 दिसंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड
उत्तर भारत की ठंड की बात करें तो उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में न्यूनतम तापमान 5-10 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है, जबकि सेंट्रल भारत में यह 10-16 डिग्री सेल्सियस के बीच है। ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, वेस्टर्न इंडिया में भी इतना ही तापमान चल रहा है। पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। आज पंजाब के आदमपुर में मैदानी इलाकों में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया जोकि 0.7 डिग्री सेल्सियस था। उत्तर पश्चिम भारत में अगले 24 घंटे में मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा। मध्य भारत में अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा और फिर उसके बाद दो दिनों तक दो से तीन डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ जाएगा।

यूपी-बिहार में शीतलहर की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब में 14 दिसंबर, मध्य प्रदेश में 14 और 15 दिसंबर को शीतलहर चलने वाली है। इसके अलावा, जम्मू कश्मीर, लद्दाख में 14-16 दिसंबर, हिमाचल प्रदेश, विदर्भ, बिहार, झारखंड, तेलंगाना में 14 दिसंबर, पंजाब में 15 दिसंबर, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा में 14 और 15 दिसंबर, पश्चिमी राजस्थान में 14 दिसंबर और 17-20 दिसंबर, पूर्वी राजस्थान में 14-20 दिसंबर, मध्य प्रदेश में 16 दिसंबर को शीतलहर चलने की संभावना है। मध्य प्रदेश में 14 और 25 दिसंबर को कोल्ड डे की वॉर्निंग दी गई।

  • admin

    Related Posts

    राजस्थान-जयपुर में राष्ट्रीय कार्यशाला में राज्यपाल बोले- ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को मन से लागू करें’

    जयपुर। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मन से लागू करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह नीति ऐसी है, जिससे भारत आने…

    मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड से लोगों को अगले 4 से 5 दिन तक थोड़ी राहत मिलेगी

    भोपाल  मध्य प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली सर्दी के तेवर कम होने का नाम ही नहीं ले रहे। प्रदेश के सभी जिलों में ठंड का तेज असर दिखाई दिया। लोग…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    धर्म

    सुबह 7 बजकर 59 मिनट पर मकर राशि में होगा सूर्यनारायण का प्रवेश

    सुबह 7 बजकर 59 मिनट पर मकर राशि में होगा सूर्यनारायण का प्रवेश

    राशिफल बुधवार 18 दिसम्बर 2024

    राशिफल बुधवार 18 दिसम्बर 2024

    राशिफल मंगलवार 17 दिसम्बर 2024

    राशिफल मंगलवार 17 दिसम्बर 2024

    कालाष्टमी का दिन भगवान काल भैरव की कृपा पाने का एक सुनहरा अवसर

    कालाष्टमी का दिन भगवान काल भैरव की कृपा पाने का एक सुनहरा अवसर

    इस साल मकर संक्रांति 14 जनवरी को, जानें शुभ मुहूर्त

    इस साल मकर संक्रांति 14 जनवरी को, जानें शुभ मुहूर्त

    राशिफल सोमवार 16 दिसम्बर 2024

    राशिफल सोमवार 16 दिसम्बर 2024