जयपुर।
मिनी सचिवालय सभागार अलवर में आयोजित सहकार से समृद्धि के जिला स्तरीय कार्यक्रम में पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने शिरकत की। नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअली जुडकर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने संबोधित किया।
राज्यमंत्री श्री शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि देश में पहली बार केंद्र में सहकारिता विभाग का गठन किया गया है जिसका उद्देश्य सहकारिता के माध्यम से देश को उन्नति की ओर ले जाना है जिसमें खास तौर पर किसानों व पशुपालकों को सीधे तौर पर लाभ मिलने लगा है। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में एक साथ 10 हजार नवीन बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी व मत्स्य सहकारी समितियों का शुभारम्भ किया गया है जो कि ऐतिहासिक कार्य है। अलवर जिले में की घेवर बहुउद्देशीय सहकारी समिति को पंजीयन प्रमाण पत्रा सौंपा गया। जिला स्तर पर गोविन्दगढ की नवगठित एमपैक्स तालडा ग्राम सेवा सहकारी समिति तथा मुण्डावर की नवगठित गांधीनगर दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति को पंजीयन प्रमाण पत्रा सौंपा गया। साथ ही गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत दो ऋणी सदस्यों को स्वीकृत ऋण राशि का चेक सौंपा गया। पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना के तहत जिले की प्रथम दो ऑटोमेटेड ऑडिट करवाने वाली समितियों बांबोली और चीड़वा को ऑडिट रिपोर्ट सौंपी गई।