उत्तरप्रदेश-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को किया नमन

लखनऊ.

भारत के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी आज यहां लोक भवन मंे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म2शताब्दी के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

इस अवसर परउन्होंने सुशासन विषय पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं, स्वच्छसचिवालय अभियान के लिए सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अनुभाग अधिकारी, उत्तम औरस्वच्छ भवन के लिए व्यवस्था अधिकारी लोक भवन, शिकायत एवं सर्विस डिलीवरी आवेदनों केशत्-प्रतिशत निस्तारण हेतु प्रमुख सचिव कृषि विभाग व विशेष सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवंइलेक्ट्राॅनिक्स विभाग को सम्मानित किया। इसके पूर्व, उन्होंने लोक भवन प्रांगण में स्थापित श्रद्धेयअटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा के सम्मुख स्थित उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलिदी।रक्षा मंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज सम्पूर्ण देश में पूर्व प्रधानमंत्रीभारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मशताब्दी मनाई जा रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी जी ने वर्ष 2014 में अटल जी के जन्मदिन को प्रतिवर्ष ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाने कानिर्णय लिया था। तभी से प्रतिवर्ष लगातार उनके जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जारहा है। आज श्रद्धेय पं0 मदन मोहन मालवीय जी की भी जयन्ती है। उनका देश की आजादी तथाबनारस हिंदू विश्वविद्यालय जैसे शिक्षण संस्थानों को स्थापित करने में अहम योगदान रहा है। उनकीविश्वविद्यालय स्थापना की संकल्पना से अनुमान लगाया जा सकता है कि वह किस प्रकार के भारतको देखना चाहते थे।रक्षा मंत्री ने कहा कि सुशासन का तात्पर्य प्रत्येक व्यक्ति में अच्छे शासन के कारण अनुकूलसंवेदना का उत्पन्न होना है। व्यक्ति स्वयं को भय मुक्त महसूस करे। उसके जीवन की न्यूनतमआवश्यकताएं पूरी हो सकें, वह जो कुछ करना चाहता है, उसे करने का अवसर प्राप्त हो। यहीसुशासन होता है। श्रद्धेय अटल जी द्वारा देश को प्रदान की गई गवर्नेंस की सराहना देश केसाथ-साथ दुनिया के अन्य देशों में भी होती है। उस समय पहली बार स्वतंत्र भारत में देश कीविकास दर 8.4 प्रतिशत पर पहुंची थी। सुशासन के लक्ष्य को कैसे प्राप्त किया जा सकता है, यहअटल जी ने करके दिखाया। प्रधानमंत्री जी ने इसीलिए उनके जन्म दिन को सुशासन दिवस के रूपमें मनाने का निर्णय लिया।रक्षा मंत्री ने कहा कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के भारत में वर्तमान राजदूतश्री एरिक गारसेट्टी ने अभी हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा कि ‘इफ यू वाॅन्ट टू सी द फ्यूचरकम टू इंडिया, इफ यू वाॅन्ट टू फील द फ्यूचर कम टू इंडिया, इफ यू वाॅन्ट टू वर्क आॅन फ्यूचर कमटू इंडिया’। यह सुशासन के कारण सम्भव हुआ है। हर व्यक्ति को सुख और आनन्द की अनुभूतिहो। वह भय मुक्त वातावरण में काम कर सके।रक्षा मंत्री ने कहा कि हम लोग एक दार्शनिक अवधारणा को लेकर चलने वाले व्यक्ति हैं। वहदार्शनिक अवधारणा हमें पं0 दीनदयाल उपाध्याय के माध्यम से प्राप्त हुई। उनका कहना था किप्रत्येक मनुष्य तन, मन, बुद्धि तथा आत्मा से मिलकर बना है। इन चारों आवश्यकताओं की पूर्ति परमनुष्य को सुख, आनन्द तथा परमानन्द की प्राप्ति होती है। तन की आवश्यकताओं को पूर्ण करने केलिए धन की आवश्यकता होती है। सुख की प्राप्ति के लिए मन की आवश्यकताओं को पूर्ण करना3आवश्यक है। बुद्धि के सुख की प्राप्ति के लिए ज्ञान की आवश्यकता होती है। व्यक्ति आत्मिक दृष्टिसे जितना बड़ा होता जाता है, उसके सुख तथा आनन्द की अनुभूति उसी प्रकार बढ़ती जाती है।इसीलिए अटल जी ने कहा था कि ‘छोटे मन से कोई बड़ा नहीं हो सकता, टूटे मन से कोईखड़ा नहीं हो सकता’। तन, मन, बुद्धि तथा आत्मा की आवश्यकताओं की पूर्ति करना ही गुड गवर्नेंसहै। व्यक्ति को अपनी शांति के लिए अपनी धार्मिक विधाओं को करने की स्वतंत्रता होनी चाहिए।उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रत्येक व्यक्ति के धार्मिक क्रिया-कलापों को निर्विघ्नसम्पादित करने का वातावरण निर्मित किया गया है।रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु देश के 80 करोड़लोगों को निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया है। योग्यता व क्षमता के आधार पर लोगों को रोजगार केअनेक अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। विगत 08 वर्षों में देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से उबरेहैं। यदि लोगों की न्यूनतम तथा वित्तीय आवश्यकताएं पूर्ण नहीं हुईं, तो यह सब कैसे सम्भव हुआ।इसे ही गुड गवर्नेंस कहते हैं। हम शत्-प्रतिशत सैचुरेशन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।रक्षा मंत्री ने कहा कि मन के सुख के लिए मान तथा सम्मान आवश्यक होता है। कोई किसीको अपमानित न करे। कोई दहशत न फैलाए। प्रत्येक व्यक्ति स्वयं को भय मुक्त महसूस करे। यदिसमाज भय मुक्त होगा, तो प्रत्येक व्यक्ति सुख तथा आनन्द की प्राप्ति करेगा। कानून-व्यवस्था राज्यका विषय होता है। मुख्यमंत्री जी इस दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। सरकार सभी को शिक्षाप्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है। शिक्षा की दिशा में अनेक नवाचार किये जा रहे हैं। वर्ष2014 से पूर्व देश में स्थापित एम्स, विश्वविद्यालय तथा अन्य शिक्षण संस्थानों की संख्या में वर्तमान मेंदो से ढाई गुना वृद्धि हुई है। यह सभी प्रयत्न इसलिए किए गए ताकि लोगों को अच्छी शिक्षा तथाज्ञान प्राप्त हो सके। इसके दृष्टिगत सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में अनेक सुधार किए हैं।रक्षा मंत्री ने कहा की आत्मा के सुख के लिए भगवान या परमानन्द की आवश्यकता होती है।यदि थोड़ी देर के लिए मान लिया जाए कि आत्मा एक सर्कल है। जैसे-जैसे आप इस सर्कल कोबड़ा करते जाएंगे, मेग्नीट्यूड आॅफ सुख, मेग्नीट्यूड आॅफ आनन्द उसी अनुपात में बढ़ता जाएगा।एक ऐसा क्षण आएगा, जब परमानन्द की प्राप्त होगी। यदि इसे गणितीय भाषा में कहें, तोसरकमफेरेंस आॅफ मन इज डायरेक्टली प्रोपोर्शनल टू मेग्नीट्यूड आॅफ सुख एण्ड आनन्द। परमानंदका कोई मेग्नीट्यूड नहीं होता, वह अनन्त तथा असीम है। जो सरकार इन चारों आवश्यकताओं कीपूर्ति करे, वही सुशासन के पथ पर चलने वाली सरकार होती है। जब रोते हुए छोटे मासूम बच्चे कोउसकी मां जमीन से उठाकर अपने सीने से लगाती है, तो उस समय मन को जिस सुख कीअनुभूति होती है, वही आत्मा का सुख होता है।रक्षा मंत्री ने कहा कि अटल जी ने सन् 1999 में देश में गोल्डन क्वॉड्रिलैटरल तथा नॉर्थ,साउथ, ईस्ट व वेस्ट कॉरिडोर की योजना प्रारम्भ की थी। अटल जी का रोड कनेक्टिविटी कासंकल्प केवल बड़े शहरों को जोड़ने तक सीमित नहीं था, बल्कि उन्होंने देश के गांवों को भी अच्छीक्वालिटी की पक्की सड़कों से जोड़ने का संकल्प किया तथा इसे काफी हद तक पूर्ण भी किया।आज हमारी सरकार शत-प्रतिशत सैचुरेशन की दिशा में आगे बढ़ रही है।4रक्षा मंत्री ने कहा अटल जी ने टेलीकॉम सेक्टर में भी बड़े बदलाव किये। उन्होंने देश मेंमोबाइल क्रांति लाने का काम किया था। मोबाइल क्रांति के परिणामस्वरुप देश विकास के पायदानपर आगे आकर खड़ा हुआ है। अन्त्योदय योजना अटल जी की ही देन है। विगत 10 वर्षों में देशतथा दुनिया के किसी भी व्यक्ति ने भ्रष्टाचार के मामले में सरकार पर उंगली नहीं उठाई। यहीसुशासन है। हमारी सरकार गरीबों के प्रति समर्पित है। स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार,शपथ लेने के पश्चात यह संकल्प प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने लिया था। कुशासन को समाप्तकर सुशासन प्राप्त करना सरकार का सबसे बड़ा उद्देश्य है।रक्षा मंत्री ने कहा कि लगभग 1,500 से अधिक अनुपयोगी कानूनों को वर्तमान सरकार नेसमाप्त किया है। सरकार ने ईज ऑफ लिविंग के लिए भी कई कदम उठाए हैं। पहले डॉक्यूमेंटवेरिफिकेशन के लिए राजपत्रित अधिकारी की आवश्यकता पड़ती थी। सरकार ने सेल्फ सर्टिफिकेशनकी व्यवस्था को लागू किया। देश पहले ईज आॅफ डूइंग बिजनेस में 140वें स्थान पर रहता था, आज50 वें स्थान पर है। 05 वर्ष समाप्त होते-होते भारत ईज आॅफ डूइंग बिजनेस में 15वें स्थान पर आजाएगा। पहले सरकार द्वारा भेजे गए 100 पैसों में केवल 14 पैसे जरूरतमंदों तक पहुंच पाते थे। 86पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते थे। इस चैलेंज को पहली बार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी नेस्वीकार किया। अब डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर सिस्टम के माध्यम से जरूरतमंदों के खाते में पूरे100 के 100 पैसे पहुंच रहे हैं।रक्षा मंत्री ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश के डायनेमिक एण्ड डूअर चीफमिनिस्टर हैं। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश के 04 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर हुए हैं। प्रदेशसरकार ने गरीबों को मकान देने के मामले में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने मुख्यमंत्रीजी को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में 70 प्रतिशत से अधिक घरों की रजिस्ट्री महिलाओं के नामहुई है। पहले की सरकारों में घर बनने में लगभग 300 दिन लग जाते थे लेकिन अब 100-110दिनों में घर बनाने का काम हो रहा है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गरीबों का पांच लाखरुपए तक का निःशुल्क उपचार किया जा रहा है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहाकि आज पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मशताब्दीमहोत्सव का साक्षी बन रहा है। आज महान शिक्षाविद तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं0 मदन मोहनमालवीय की जयन्ती तथा क्रिसमस का दिन भी है। आज की तिथि अत्यन्त महत्वपूर्ण है। हमारीमान्यता है कि आज के दिन से दिन बड़े होने लगेंगे। अब हमें और अधिक समय तक भगवान सूर्यके दर्शन होंगे।मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से पूरे देश में श्रद्धेय अटल जी की जयन्तीको वर्ष 2014 से सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। यह वर्ष अटल जी का जन्म शताब्दीवर्ष है। इस उपलक्ष्य में सुशासन सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश में प्रत्येकजनपद में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें शासन-प्रशासन के सभी विभाग सम्मिलित हुए। तीनप्रकार के अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। लखनऊ में आठवीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों केलिए सुशासन पर आधारित निबंध लेखन की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।5मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सचिवालय प्रशासन तथा उच्च शिक्षा विभाग अच्छे आलेखों कासंकलन कर प्रदेश स्तर पर स्मारिका तथा पत्रिका का प्रकाशन करायें। इन पत्रिकाओं को विभिन्नपुस्तकालयों में उपलब्ध कराया जाए ताकि अन्य लोग भी इससे लाभान्वित हो सकें। स्नातक तथास्नातकोत्तर स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें प्रदेश के प्रत्येक जनपदसे विजेता तीन-तीन बच्चों को आज सम्मानित किया गया। अटल जी एक अच्छे कवि थे। उनकीकविताएं अत्यन्त प्रसिद्ध हैं। इनसे सम्बन्धित काव्य पाठ का आयोजन भी किया गया। युवाओं तथासमाज के प्रत्येक वर्ग ने इसमें बड़ी रुचि ली।मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उन्होंने अटल जी के जन्मशताब्दी महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भलखनऊ में अटल जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी के माध्यम से 19 दिसम्बर, 2024 को कियाथा। इस उपलक्ष्य में कल अलग-अलग स्थानों पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। यहमहापुरुषों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का माध्यम है, ताकि हम आने वाली पीढ़ियों को उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित कर सकें।मुख्यमंत्री जी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सुशासन सप्ताह के आयोजन में शासनके विभिन्न विभाग भागीदार बने थे। प्रदेश में इसके माध्यम से 02 लाख 59 हजार से अधिक लोकशिकायतों का निस्तारण किया गया। इस मामले में उत्तर प्रदेश को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआहै। मण्डल, मुख्यालय तथा तहसील स्तर पर भी इस अवसर पर 16,223 कार्यशालाओं का आयोजनकिया गया। सुशासन सप्ताह के अवसर पर 09 लाख 06 हजार 800 से अधिक सर्विस डिलीवरी केआवेदन निस्तारित किए गए। इसमें 105 गुड गवर्नेंस से सम्बन्धित बेस्ट प्रैक्टिसेज, 105 लोकशिकायतों के निराकरण की सफलता की कहानी, सोशल मीडिया पर 423 ट्वीट, 119 प्रेसइन्फॉर्मेशन ब्यूरो स्टेटमेंट तथा 36 विजन डॉक्यूमेंट डिस्ट्रिक्ट/100 अपलोड किए गए। यह सभीईज ऑफ डूइंग बिजनेस, मिशन कर्मयोगी, सुशासन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व मशीन लर्निंग,साइबर सिक्योरिटी, सूचना का अधिकार का महत्व, नागरिकों को समयबद्ध रूप से सेवाएं उपलब्धकराए जाने हेतु प्रख्यापित किए गए जनहित गारण्टी अधिनियम की उपयोगिता, शासकीय खरीद मेंपारदर्शिता हेतु गवर्नमेंट ई मार्केट प्लेस (जेम पोर्टल) तथा मानव सम्पदा पोर्टल आदि विषयों परआधारित थे। इन सभी आयोजनों के पश्चात हम इस मुख्य महोत्सव से जुड़े हैं।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आप सभी ने यहां सुश्री स्नेहा तिवारी के काव्य पाठ को सुना।उन्होंने काव्य पाठ प्रतियोगिता में लखनऊ जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वह महाराजाबिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ की छात्रा हैं। नवयुग कन्या डिग्री कॉलेजकी छात्रा सुश्री शाम्भवी शुक्ला ने काव्य पाठ प्रतियोगिता में दूसरा तथा खुन-खुन जी महिलास्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा सुश्री विदुषी मिश्रा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। भाषणप्रतियोगिता में श्री मोहम्मद फिरोज को पहला, नेशनल पी0जी0 कॉलेज की छात्रा सुश्री मृणालीदीक्षित को द्वितीय तथा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्रा सुश्रीमाही बाजपेयी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।निबन्ध लेखन में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा सुश्री सुप्रिया दीक्षित को प्रथम,बक्शी का तालाब इंटर कॉलेज लखनऊ की छात्रा सुश्री हर्षिता सिंह को द्वितीय तथा सेंट क्लेयर्स6कॉन्वेंट कॉलेज की छात्रा सुश्री साक्षी पांडे को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। आज इन सभी को यहांपर सम्मानित किया गया है। यह कार्यक्रम इसी रूप में प्रदेश के प्रत्येक जनपद में आयोजित कियाजा रहे हैं, जहां प्रभारी मंत्री तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण इस आयोजन के साथ जुड़े हुए हैं।मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सुशासन के लिए सुरक्षा का भाव आवश्यक है। बिना जनसहभागिता के सुरक्षा का भाव सम्भव नहीं हो सकता। हमें अपने घर के अन्दर से सुरक्षा का भावउत्पन्न करना होगा। यदि व्यक्ति घर में सुरक्षित है, तो सामुदायिक सुरक्षा का भाव स्वतःस्फूर्त रूपसे आगे बढ़ता हुआ दिखाई देगा। इसके लिए शासन तथा प्रशासन को मजबूत करना होगा। श्रद्धेयअटल जी तथा प्रधानमंत्री जी से प्रेरणा प्राप्त करते हुए प्रदेश सरकार ने अपराध, अपराधियों,भ्रष्टाचार तथा भ्रष्टाचारियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी है। यही दो मुद्दे सुशासन कीनींव को मजबूती प्रदान करते हैं। सरकार इस दिशा में निरन्तर कार्य कर रही है। अटल जी नेअपने शासनकाल में इन मुद्दों पर बहुत मजबूती से कार्य किया था।मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अटल जी ने कविता के माध्यम से व्यक्त किया है कि ‘आदमी कोचाहिए कि वह जूझे, परिस्थितियों से लड़े, एक स्वप्न टूटे तो दूसरा गढ़े’।

उन्होंने कहा था कि ‘एकपांव रखकर ही वामन भगवान ने धरती को जीता था, धरती ही धारण करती है, कोई उस पर नभार बने, मिथ्या अभिमान से न तने’। अटल जी की यह पंक्तियां प्रत्येक भारतीय को प्रेरित करतीहैं। अटल जी ने जो नींव रखी थी, उस नींव पर प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माणहो रहा है। देश वर्ष 2047 में 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं की पूर्ति का भारत बनेगा।इस अवसर पर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन पर आधारित एक लघु फिल्मप्रदर्शित की गई।उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य व श्री ब्रजेश पाठक तथा विधान परिषद सदस्य श्री भूपेन्द्रसिंह चैधरी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने स्वागत उद्बोधन किया।इस अवसर पर पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री श्री धर्मपाल सिंह, उद्यान राज्य मंत्री (स्वतंत्रप्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह, कृषि राज्य मंत्री श्री बलदेव सिंह ओलख, राज्य सभा सदस्य श्री दिनेशशर्मा, प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन श्री के0 रवीन्द्र नाईक, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री एम0पी0अग्रवाल सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

admin

Related Posts

बैलट पेपर के जरिए होंगे नगरीय निकाय और पंचायत का चुनाव : मंत्री साव

रायपुर नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय और पंचायत का चुनाव…

MP में अगले 2 दिन तक ओले, बारिश और आंधी का दौर रहेगा, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन में मौसम बदला रहेगा

भोपाल  मध्य प्रदेश में मौसम का ट्रिपल अटैक देखने को मिल रहा है। कड़ाके की ठंड के बीच बारिश और ओले का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में चार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धर्म

27 दिसंबर को इन राशियों की बदल जाएगी जिंदगी, होगा कुछ खास

27 दिसंबर को इन राशियों की बदल जाएगी जिंदगी, होगा कुछ खास

26 दिसंबर राशिफल जानिए क्या कहती है आपकी राशि

26 दिसंबर राशिफल जानिए क्या कहती है आपकी राशि

जाने कब बनता है वासुकी कालसर्प दोष?

जाने कब बनता है वासुकी कालसर्प दोष?

25 दिसंबर पर क्रिसमस पर चंद्र गोचर से 3 राशियों को होगा

25 दिसंबर पर क्रिसमस पर चंद्र गोचर से 3 राशियों को होगा

शनि त्रयोदशी का दिन शनिदेव और भगवान शिव को समर्पित, जानें शुभ मुहूर्त और विधि

शनि त्रयोदशी का दिन शनिदेव और भगवान शिव को समर्पित, जानें शुभ मुहूर्त और विधि

24 दिसंबर से 3 राशियों को होगा लाभ ही लाभ

24 दिसंबर से 3 राशियों को होगा लाभ ही लाभ