पीएम मोदी फरवरी में अमेरिका जा सकते हैं, ट्रंप ने बताया फोन कॉल पर किन मुद्दों पर हुई बात

नई दिल्ली

पीएम नरेंद्र मोदी फरवरी में अमेरिका दौरे पर जा सकते हैं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद यह जानकारी दी है। अब सोमवार रात ही पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच में फोन पर बातचीत हुई है, कई मुद्दों पर मंथन हुआ, रिश्ते और मजबूत करने की पहल हुई। इस बीच ट्रंप ने दावा किया है कि फरवरी में पीएम मोदी अमेरिकी दौरे पर आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह काफी अहम रहेगा क्योंकि पांच सालों बाद ट्रंप फिर अमेरिका में सत्ता पर काबिज हुए हैं।

डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की सियासी केमिस्ट्री भी कई मौकों पर चर्चा का विषय रही है। दोनों एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताते हैं, पिछले कार्यकाल के दौरान भी कई ऐसे मौके आए थे जहां मोदी-ट्रंप की बॉन्डिंग लोगों को पसंद आ गई थी। अब अगर पीएम मोदी फिर अमेरिका आते हैं, कहा जा रहा है कि कई अहम फैसले संभव है, कई बड़ी डील्स पर भी मुहर लग सकती है।

वैसे सोमवार को हुई फोन कॉल को लेकर पीएम मोदी ने X पर लिखा था कि अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करके खुशी हुई। उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए उन्हें बधाई दी। हम पारस्परिक रूप से लाभप्रद और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति के रूप पहले कार्यकाल के दौरान ट्रंप की आखिरी विदेश यात्रा दौरान भारत की ही थी। वहीं ट्रंप और मोदी के बीच संबंध दोस्ताना रहे हैं। दोनों ने सितंबर 2019 में ह्यूस्टन और फरवरी 2020 में अहमदाबाद में दो अलग-अलग रैलियों में हजारों लोगों को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले साल सितंबर में अमेरिका के दौरे पर गए थे। यहां उन्होंने चौथे क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था जिसकी मेजबानी तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की थी। इसके अलावा पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में 'भविष्य के शिखर सम्मेलन' को भी संबोधित किया था।

बताया गया कि दोनों नेताओं के बीच में अमेरिका में इमिग्रेशन और व्यापार नियमों के मुद्दे पर बढ़ती चर्चा के बीच बातचीत हुई। इसके अलावा दोनों नेताओं ने दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा की। अब समझने वाली बात यह है कि अमेरिका में इमिग्रेशन पॉलिसी और ज्यादा सख्त होने जा रही है। कुछ दिन पहले ही एक भारतीय कपल को अमेरिकी एयरपोर्ट से सिर्फ इसलिए वापस भेज दिया गया क्योंकि उन्होंने अपनी वापसी की टिकट नहीं दिखाई।

admin

Related Posts

पाकिस्तान ने इंटरनेशनल पार्टनर्स से मांगा लोन, शहबाज सरकार ने किया ट्वीट, युद्ध में भारी नुकसान का दिया हवाला

इस्लामाबाद  भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच पाकिस्तान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से तत्काल वित्तीय सहायता की अपील की है। युद्ध में भारी नुकसान, स्टॉक मार्केट में गिरावट और विदेशी मुद्रा भंडार…

हम जंग के बीच में इसमें शामिल नहीं होंगे, यह हमारा काम नहीं है, हम भारत कंट्रोल नहीं कर सकते-जेडी वेंस

नई दिल्ली भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. वह लगातार भारत पर हमले की कोशिश कर रहा है. लेकिन उसे मुंह की खानी पड़ रही है. इस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धर्म

शुक्रवार 09 मई 2025: बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत, मिलेगी बड़ी सफलता

शुक्रवार 09 मई 2025: बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत, मिलेगी बड़ी सफलता

बुद्ध पूर्णिमा के पर पीपल के पेड़ की करें पूजा

बुद्ध पूर्णिमा के पर पीपल के पेड़ की करें पूजा

आज गुरुवार 08 मई 2025 का पढ़ें दैनिक राशिफल

आज गुरुवार 08 मई 2025 का पढ़ें दैनिक राशिफल

भगवान का शयन करना

भगवान का शयन करना