महाकुंभ आ रहे श्रद्धालुओं के लिए 2 से 5 फरवरी तक यात्रियों को एक ओर से प्रवेश मिलेगा और दूसरी ओर से निकास होगा

महाकुंभ नगर
प्रयागराज जंक्शन समेत छिवकी, नैनी जंक्शन, प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ, सूबेदारगंज व रामबाग रेलवे स्टेशन पर एक ओर से यात्रियों को प्रवेश मिलेगा और दूसरे ओर से निकास होगा। भीड़ प्रबंधन के लिए यह नियम दो फरवरी से पांच फरवरी लागू रहेगा।

सभी रेलवे स्टेशनों पर यह नियम लागू
महाकुंभ के चौथे स्नान पर्व वसंत पंचमी पर इस बदली व्यवस्था के तहत ही आवागमन होगा। झूंसी के अलावा प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर यह नियम लागू किया गया है। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों के सुगम, सुरक्षित आवागमन के लिए यह बदलाव किया गया है। सभी रेलवे स्टेशन पर अनारक्षित यात्रियों के लिए यात्री आश्रय मिलेगा। अनारक्षित यात्रियों कों दिशावार यात्रा के अनुरूप प्रवेश दिया जाएगा। अनारक्षित यात्रियों के लिए यात्री आश्रय खुले हैं। टिकट के लिए अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग आदि की सुविधा उपलब्ध होगी।
 
प्रयागराज जंक्शन
प्रवेश केवल सिटी साइड (प्लेटफार्म नंबर नंबर-1 की ओर) से दिया जाएगा।
निकास केवल सिविल लाइंस साइड की ओर से मिलेगा
आरक्षित श्रेणी के यात्रियों को सिटी साइड स्थित गेट नंबर पांच से प्रवेश दिया जाएगा।

प्रयागराज छिवकी स्टेशन
प्रवेश केवल प्रयागराज-मीरजापुर राजमार्ग को जोड़ने वाले सीओडी मार्ग से दिया जाएगा।-निकास केवल जीईसी नैनी रोड (प्रथम प्रवेश द्वार) की ओर से दिया जाएगा।
आरक्षित यात्रियों को गेट नंबर दो से प्रवेश दिया जाएगा।

नैनी जंक्शन
प्रवेश केवल स्टेशन रोड से दिया जाएगा।
निकास केवल मालगोदाम की ओर (द्वितीय प्रवेश द्वार) से दिया जाएगा।
आरक्षित श्रेणी के यात्रियों को गेट नंबर दो से प्रवेश दिया जाएगा।

सूबेदारगंज स्टेशन
प्रवेश केवल झलवा (कौशांबी रोड) की ओर से दिया जाएगा।
निकास केवल जीटी रोड की ओर दिया जाएगा।
आरक्षित श्रेणी के यात्रियों को गेट नंबर तीन से प्रवेश दिया जाएगा।

फाफामऊ स्टेशन
प्रवेश केवल प्लेटफार्म नंबर चार की ओर से (रंगपुरा की ओर से टाटा मोटर्स वर्कशाप की ढलान से) दिया जाएगा। स्नान कर आने वाले लोग 23 नंबर पांटून पुल से यहां आएंगे।
निकास केवल एक नंबर की ओर से बनारस रोड की ओर दिया जाएगा।
अनारक्षित यात्रियों के लिए भी प्रवेश वैशाली गेस्ट हाउस के सामने फ्लाई ओवर के माध्यम से चार नंबर की ओर होगा।

प्रयाग स्टेशन
प्रवेश केवल यूनिवर्सिटी रोड की ओर से दिया जाएगा। जौनपुर और बनारस के लिए गेट नंबर दो से, लखनऊ और अयोध्या के लिए गेट नंबर तीन से प्रवेश मिलेगा।
निकास केवल रामप्रिया रोड(आइइआरटी के पहले से) की ओर दिया जाएगा।
आरक्षित श्रेणी के यात्रियों को गेट नंबर एक से प्रवेश दिया जाएगा।

रामबाग स्टेशन
प्रवेश केवल स्टेशन रोड लल्लू एंड संस की ओर से दिया जाएगा।
निकास केवल लाउदर रोड से गेट नंबर एक दो तीन की ओर से होगा ।
आरक्षित श्रेणी के यात्री आश्रय स्थल संख्या चार में जाना होगा। वहां से उन्हें मुख्य द्वारा से प्लेटफार्म पर ले जाया जाएगा।

 

admin

Related Posts

दिल्ली में पीएमजेएवाई लागू करने की पूरी हो चुकी है तैयारी, 10 लाख रुपये तक नि:शुल्क इलाज की मिलेगी सुविधा

नई दिल्ली राजधानी में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) लागू करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। 18 मार्च को केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) और…

सैकड़ों ग्रामीण डेंटल और स्केलटल फ्लोरोसिस के पीड़ित, प्रशासन चलाएगा जागरूकता अभियान

गरियाबंद देवभोग ब्लॉक के 40 से ज्यादा गांव के 90 से ज्यादा पेयजल स्रोत में फ्लोराइड है. इस बात का खुलासा 12 माह से जल शक्ति बोर्ड के वैज्ञानिकों द्वारा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धर्म

तुला राशि वालो को 14 मार्च को काम के नए अवसर मिल सकते हैं

तुला राशि वालो को 14 मार्च को काम के नए अवसर मिल सकते हैं

माता लक्ष्मी की शुक्रवार को इस विधि से करें पूजा

माता लक्ष्मी की शुक्रवार को इस विधि से करें पूजा

होली पर भद्रा का साया, जाने कब होगा होलिका दहन

होली पर भद्रा का साया, जाने कब होगा होलिका दहन

भद्रा काल ने बढ़ाई होलिका दहन पर मुश्किल, बस इतनी देर है पूजा का शुभ मुहूर्त

भद्रा काल ने बढ़ाई होलिका दहन पर मुश्किल, बस इतनी देर है पूजा का शुभ मुहूर्त